लाइव न्यूज़ :

Parliament Security Breach: जूतों के बाएं सोल को काटकर जगह बनाई और ‘केन’ को डालकर संसद में लाया, यहां पढ़े पर्चों पर क्या लिखा था...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 15, 2023 18:33 IST

Parliament Security Breach: दिल्ली पुलिस की प्राथमिकी में यह बात कही गई है। मनोरंजन डी और सागर शर्मा नाम के ये युवक लोकसभा में जिन पर्चों को लेकर आए थे।

Open in App
ठळक मुद्देमणिपुर की हिंसा पर हिंदी और अंग्रेजी में एक-एक नारा लिखा था।सदन के भीतर कूद गए और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया।घटना के तत्काल बाद दोनों को सांसदों ने पकड़ लिया।

Parliament Security Breach: लोकसभा कक्ष में ‘केन’ से धुआं फैलाने वाले दो युवक अपने जूतों के बाएं सोल को काटकर बनाई गई जगह में रखकर इन्हें (केन) लाए थे। दिल्ली पुलिस की प्राथमिकी में यह बात कही गई है। मनोरंजन डी और सागर शर्मा नाम के ये युवक लोकसभा में जिन पर्चों को लेकर आए थे।

उनमें तिरंगे की पृष्ठभूमि में मुट्ठी की तस्वीर थी और मणिपुर की हिंसा पर हिंदी और अंग्रेजी में एक-एक नारा लिखा था। संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को, सुरक्षा में चूक की बड़ी घटना उस वक्त हुई, जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया।

घटना के तत्काल बाद दोनों को सांसदों ने पकड़ लिया। लगभग उसी समय संसद भवन के बाहर अमोल शिंदे और नीलम देवी ने ‘केन’ से लाल और पीले रंग का धुआं फैलाते हुए ‘‘तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारे लगाए। पुलिस ने चारों के खिलाफ विधिविरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम (यूएपीए) के प्रावधानों के तहत आरोप दर्ज किए हैं।

प्राथमिकी के अनुसार, संसद भवन के अंदर और बाहर खोली गई धुएं की केन पर चेतावनी और निर्देश लिखे थे कि ‘‘खोलते समय चश्मे और दस्तानों का इस्तेमाल किया जाए।’’ प्राथमिकी में लिखा गया है कि सागर शर्मा के एलसीआर के बने स्लेटी (ग्रे) रंग के जूते के बाएं सोल को काटकर जगह बनाई गई थी और सोल की मोटाई एक अतिरिक्त रबर लगाकर बढ़ाई गई।

इसमें कहा गया कि मनोरंजन के भी बाएं जूते के सोल में भी इसी तरह जगह बनाई गई थी। पुलिस ने कहा कि दाएं जूते का सोल भी आंशिक रूप से कटा मिला है। पुलिस ने एक पुलिसकर्मी की शिकायत पर संसद मार्ग थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी में कहा गया, ‘‘मैं संसद मार्ग थाना के कार्यवाहक एसएचओ निरीक्षक विनय और अन्य कर्मचारियों के साथ नए संसद भवन के सुरक्षा निदेशक के कार्यालय पहुंचा, जहां ओंकार सिंह, उप निदेशक (एस) लोकसभा मौजूद थे।’’

प्राथमिकी के अनुसार, ‘‘उन्होंने उपरोक्त लोगों सागर शर्मा और मनोरंजन डी के नाम के साथ शिकायत मुझे सौंपी। उन्होंने दोनों आरोपियों के जूते और उनके आधार कार्ड भी सौंपे।’’ पुलिस ने कहा कि दो अन्य आरोपियों अमोल शिंदे और नीलम को चार इस्तेमाल की हुई रंगीन धुएं की केन के साथ पकड़ा गया था। उनके पास एक केन बिना इस्तेमाल की हुई भी थी।

पुलिस ने बताया कि इन केन पर उपयोगकर्ताओं के लिये चेतावनी थी कि वे इसका इस्तेमाल करते वक्त चश्मा और दस्ताने पहनें और इसका बंद कमरे या बंद जगह पर कभी उपयोग नहीं करें। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में दो और लोगों से पूछताछ की। एक आधिकारिक सूत्र ने बृहस्पतिार को यह जानकारी दी थी।

सूत्र ने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ की ‘काउंटर इंटेलीजेंस इकाई’ ने बृहस्पतिवार देर रात दो लोगों को पकड़ा। इनमें से एक को राजस्थान से पकड़ा गया। उसने बताया कि इन दोनों ने ललित मोहन झा की मदद की थी, जिसे संसद की सुरक्षा में चूक की घटना का कथित तौर पर मुख्य षड्यंत्रकारी बताया जा रहा है। पुलिस सूत्र ने बताया कि झा बुधवार से ही फरार था। सूत्र ने बताया कि वह बृहस्पतिवार रात को नयी दिल्ली जिले में स्थित एक पुलिस थाने पहुंचा। उससे ‘काउन्टर इंटेलीजेंस टीम’ पूछताछ कर रही है।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीसंसदसंसद शीतकालीन सत्र
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतसांसद जब पढ़ेंगे नहीं तो संसद में गंभीर चर्चा कैसे कर पाएंगे?

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्टचार युवकों ने युवक को बेल्ट और चप्पलों से पीटने के बाद थूक चाटने पर किया मजबूर, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत