Pappu Yadav: लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर जेड प्लस सुरक्षा की मांग?, पप्पू यादव की खुली पोल!, गिरफ्तार रामबाबू यादव ने कहा-पूर्णिया सांसद के कुछ करीबी लोग ने...

By एस पी सिन्हा | Updated: December 3, 2024 16:52 IST2024-12-03T16:51:14+5:302024-12-03T16:52:15+5:30

Pappu Yadav: पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि भोजपुर से गिरफ्तार रामबाबू यादव ने पुलिस के सामने यह बात स्वीकार किया है कि सांसद के कुछ करीबी लोगों ने पप्पू यादव को सुरक्षा प्रदान करवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए ऐसा किया गया था।

Pappu Yadav Demand Z Plus security Lawrence Vishnoi gang Pappu Yadav exposed Arrested Rambabu Yadav said Some people close Purnia MP | Pappu Yadav: लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर जेड प्लस सुरक्षा की मांग?, पप्पू यादव की खुली पोल!, गिरफ्तार रामबाबू यादव ने कहा-पूर्णिया सांसद के कुछ करीबी लोग ने...

photo-lokmat

Highlightsधमकी भरे वीडियो के लिए राम बाबू को पैसे देने का वादा भी किया गया था।पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार को दी। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से इसका कोई संबंध नहीं है।

पटनाः बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव अपने ही जाल में बुरी तरह फंस गये हैं। उनके फर्जीवाड़े की पोल खुल गई है। बार-बार धमकी मिलने के मामले से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। पप्पू यादव को लॉरेंस विश्नोई गैंग धमकी नहीं देता था, बल्कि धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि पप्पू यादव की पुरानी पार्टी जन अधिकार पार्टी (जाप) का ही सदस्य निकला। पुलिस पूछताछ में आरोपी राम बाबू राय ने खुलासा किया कि सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उसके समर्थकों ने यह पूरी साजिश रची थी। धमकी भरे वीडियो के लिए राम बाबू को पैसे देने का वादा भी किया गया था।

यह जानकारी पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार को दी। पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि भोजपुर से गिरफ्तार रामबाबू यादव ने पुलिस के सामने यह बात स्वीकार किया है कि सांसद के कुछ करीबी लोगों ने पप्पू यादव को सुरक्षा प्रदान करवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए ऐसा किया गया था। जिसके लिए सांसद के लोगों द्वारा राशि भी दी गई थी।

साथ ही पार्टी में पद भी देने का प्रलोभन दिया गया था। हालांकि, इसके पूरे बयान की जांच की जा रही है। अनुसंधान जारी है। पूर्णिया एसपी ने कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से इसका कोई संबंध नहीं है और ना ही कोई दूर-दूर तक कोई तार नजर आ रहा है। ये पूरा मामला सांसद द्वारा सुरक्षा बढ़ाने के लिए की गई षड़यंत्र का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि 30 नवंबर की रात रामबाबू यादव ने एक वीडियो बनाकर सांसद पप्पू यादव को 5 से 6 दिन में कत्ल कर देने की धमकी दी थी। उसने दो वीडियो बनाए थे। एक महीने पहले ही इसने दो वीडियो बनवाये थे। जिसमें एक वीडियो इन्होंने जारी किया था और दूसरा वीडियो अभी रखे हुए था।

पूर्णिया एसपी ने कहा कि अभी तक की जांच में खुलासा हुआ है इससे स्पष्ट है कि सांसद पप्पू यादव के सहयोगियों ने ही इन्हें धमकी देने के लिए उकसाया था और इसके लिए प्रलोभन भी दिया था। हालांकि इस मामले में तफ्तीश जारी है।

Web Title: Pappu Yadav Demand Z Plus security Lawrence Vishnoi gang Pappu Yadav exposed Arrested Rambabu Yadav said Some people close Purnia MP

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे