ऑपरेशन कालनेमिः साधु-संतों के भेष में लोगों को ठगने वाले 34 और बहरूपियों अरेस्ट, देहरादून में अब तक 82 ढोंगी बाबाओं की गिरफ्तारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 13, 2025 18:27 IST2025-07-13T18:25:01+5:302025-07-13T18:27:18+5:30

Operation Kalanemi: रविवार को जिले भर में 34 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया जिनमें से 23 अन्य राज्यों के रहने वाले हैं।

Operation Kalanemi 34 imposters arrested duping people guise sadhus and saints 82 fake babas arrested so far Dehradun | ऑपरेशन कालनेमिः साधु-संतों के भेष में लोगों को ठगने वाले 34 और बहरूपियों अरेस्ट, देहरादून में अब तक 82 ढोंगी बाबाओं की गिरफ्तारी

file photo

Highlightsपिछले तीन दिनों में जिले भर में ऐसे 82 बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है।शुक्रवार को देहरादून जिले के सहसपुर क्षेत्र से पकड़ा गया था।दोनों प्रमुख हिंदू धर्मग्रंथों रामायण और महाभारत में उल्लेख है।

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन कालनेमि' के तहत देहरादून जिले में पुलिस ने रविवार को साधु-संतों के भेष में कथित रूप से लोगों को ठगने वाले 34 और बहरूपियों को गिरफ्तार किया । इसके साथ ही देहरादून जिले में अब तक इस अभियान के तहत 82 ढोंगी बाबाओं की गिरफ्तारी हो चुकी है। देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर बृहस्पतिवार को शुरू किए गए अभियान के तहत पुलिस ने अनेक टीमें गठित की हैं और ऐसे विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है जहां ढोंगी बाबाओं द्वारा धर्म की आड में लोगों की भावनाओं व आस्था से खिलवाड़ कर ठगी करने का प्रयास करने की सूचनाएं मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को जिले भर में 34 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया जिनमें से 23 अन्य राज्यों के रहने वाले हैं।

सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिनों में जिले भर में ऐसे 82 बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है और इनके विरुद्ध भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है । एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार ढोंगी बाबाओं में से एक बांग्लादेशी नागरिक रूकन रकम उर्फ शाह आलम भी है जिसे शुक्रवार को देहरादून जिले के सहसपुर क्षेत्र से पकड़ा गया था।

उन्होंने कहा कि यह अभियान अभी जारी रहेगा । सिंह ने कहा कि इस समय प्रदेश में जारी चारधाम यात्रा तथा कांवड़ यात्रा का सहारा लेकर ढोंगी बाबा और सक्रिय हो गए हैं जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कालनेमि एक असुर था जिसका दोनों प्रमुख हिंदू धर्मग्रंथों रामायण और महाभारत में उल्लेख है।

रावण के मामा मारीच के पुत्र कालनेमि ने साधु का भेष धारण कर लक्ष्मण की मूर्छा को तोड़ने के लिए संजीवनी बूटी ला रहे हनुमान का रास्ता रोकने का प्रयास किया था । हालांकि, हनुमान उसकी असलियत समझ गए और उन्होंने उसका वध कर दिया था । महाभारत काल में कालनेमि का पुनर्जन्म कंस के रूप में हुआ जिसका संहार भगवान कृष्ण ने किया।

अधिकारियों को इस अभियान की शुरूआत करने का निर्देश देते हुए बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री ने कहा था कि जिस प्रकार असुर कालनेमि ने साधु का भेष धारण कर भ्रमित करने का प्रयास किया था, वैसे ही आज समाज में कई 'कालनेमि' सक्रिय हैं जो धार्मिक भेष धारण कर अपराध कर रहे हैं।

Web Title: Operation Kalanemi 34 imposters arrested duping people guise sadhus and saints 82 fake babas arrested so far Dehradun

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे