लाइव न्यूज़ :

ओडिशाः बेटी की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, मां ने की आत्महत्या, दो अरेस्ट

By भाषा | Updated: August 26, 2020 19:52 IST

अधिकारी ने बताया कि बालासोर जिले के बौलंगा इलाके का रहने वाला मुख्य आरोपी शुभंकर दलेई (24) का 17 वर्षीय लड़की के साथ संबंध था, इस दौरान उसने उसकी कुछ तस्वीरें खींची थी।

Open in App
ठळक मुद्देशिकायत के आधार पर, सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीरें अपलोड करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना जाजपुर नगर थाना क्षेत्र के बानापुर गांव में सोमवार रात को हुई। कथित तौर पर छेड़छाड़ कर उसे अश्लील रूप दे दिया और उसके नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर फेसबुक पर उन तस्वीरों को अपलोड कर दिया।

जाजपुरः ओडिशा के जाजपुर जिले में अपनी बेटी की छेड़छाड़ करके बनायी गयी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 48 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना जाजपुर नगर थाना क्षेत्र के बानापुर गांव में सोमवार रात को हुई। उन्होंने बताया कि महिला के परिवार द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर, सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीरें अपलोड करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि बालासोर जिले के बौलंगा इलाके का रहने वाला मुख्य आरोपी शुभंकर दलेई (24) का 17 वर्षीय लड़की के साथ संबंध था, इस दौरान उसने उसकी कुछ तस्वीरें खींची थी। जाजपुर नगर थाना प्रभारी मानस रंजन चक्र ने कहा, ‘‘जब लड़की ने दलेई के साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया, तो उसने उसकी तस्वीरों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ कर उसे अश्लील रूप दे दिया और उसके नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर फेसबुक पर उन तस्वीरों को अपलोड कर दिया।’’

उन्होंने बताया कि तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, लड़की को इसके बारे में पता चला और फिर उसके परिवार वालों को पता चला, जिसके बाद उसकी माँ ने कथित तौर आत्महत्या कर ली। अधिकारी ने बताया कि मामले के आरोपियों में अपराध में सहायता करने वाला जयदेव दलेई भी शामिल है।

महिला मित्र की हत्या कर दफन करने वाले भोपाल के एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा की एक अदालत ने महिला मित्र को अमेरिका में नौकरी दिलाने का झांसा देकर मध्य प्रदेश बुलाने और उसकी हत्या करने के मामले में एक व्यक्ति को बुधवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। दोनों की सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती हुई थी। उदयन दास नामक व्यक्ति ने महिला की हत्या के बाद उसके शव को संदूक में रखकर अपने घर के परिसर में दफन कर दिया था। बांकुड़ा की फास्ट ट्रैक अदालत के न्यायाधीश सुरेश विश्वकर्मा ने मंगलवार को दास को आकांक्षा शर्मा (28) की हत्या का दोषी करार दिया था।

बुधवार को उन्होंने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई। मुख्य लोक अभियोजक अरुण चट्टोपाध्याय ने दास को मौत की सजा देने की गुहार लगाते हुए दावा किया कि यह एक जघन्य अपराध है। दास की ओर से पेश वकील अभिषेक बिस्वास ने कहा कि इस सजा के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील की जाएगी।

अभियोजन पक्ष ने सुनवाई के दौरान अदालत में कहा कि शर्मा 23 जून 2016 को यहां अपनी ननिहाल से यह कहकर निकली थी कि वह एक अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसी में नौकरी के लिये अमेरिका जा रही है। भोपाल के साकेतनगर में दास के घर पहुंचने के बाद महिला को लगा कि दास ने उसके साथ धोखा दिया है, जिसके बाद दोनों के बीच तकरार शुरू हो गई। अभियोजन पक्ष ने कहा कि 15 जुलाई 2016 को दास ने शर्मा का गला दबा कर हत्या कर दी और शव को अपने घर के परिसर में दफन कर दिया।

नगर निगम की इमारत से कूद कर महिला ने आत्महत्या की

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नयी दिल्ली नगर निगम की इमारत की 11वीं मजिल से छलांग लगा कर 36 साल की एक महिला ने बुधवार की सुबह आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान कृष्णा के रूप में की गयी है । वह निगम की इमारत की 11 मंजिल पर स्थित वास्तुकार के कार्यालय में बतौर सहायक काम करती थी। उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और इसमें पुलिस को किसी प्रकार की गड़बड़ी का संदेह नहीं है । पुलिस के अनुसार महिला करीब पौने दस बजे आफिस आयी और काउंटर से चाबी लेने के बाद इसे खोला।

वह अंदर गयी और उसने एक टेबल पर अपना बैग रखा । उसने अपने सैंडल उतारे और खिड़की से छलांग लगा दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। महिला के परिजन ने पुलिस को बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार थी और उसका इलाज चल रहा था।

पुलिस ने कहा कि वह तथ्यों की पुष्टि कर रही है। उन्होंने बताया कि महिला का शव मुर्दाघर में रखवा दिया गया है और शव परीक्षण के बाद उसे परिजन को सौंपा जायेगा । पुलिस ने बताया कि महिला का विवाह 2000 में हुआ था और उसके पति राहुल के अलावा परिवार में एक बेटा और एक बेटी है, जिनके साथ वह दिल्ली के वेलकम इलाके में रहती थी ।

एसएसबी इंस्पेक्टर ने आत्महत्या की

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक इंस्पेक्टर ने बुधवार को सीमा चौकी बैरिया बाजार में अपनी सर्विस रिवाल्वर से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली । प्रभारी कमांडेंट जीत लाल ने बताया कि 29 वर्षीय इंस्पेक्टर विश्वजीत ने बैरिया बाजार स्थित सशस्त्र सीमा बल की 66वीं बटालियन, सीमा चौकी पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि विश्वजीत को पहले निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और फिर वहां से नौतनवां के अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विश्वजीत हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के रहने वाले थे

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीओड़िसारेपसोशल मीडिया
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत