Noida: नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र में एक महिला ने कथित तौर पर ससुराल पक्ष के लोगों के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। महिला के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बुधवार रात को इस्लाम ने शिकायत दर्ज करायी है कि उन्होंने अपनी बेटी नजमा की शादी 15 वर्ष पहले ककराला गांव के असलम के साथ की थी।
पीड़ित के अनुसार शादी के बाद से ही उसकी बेटी के ससुराल पक्ष के लोग उसका उत्पीड़न करते थे और उससे मारपीट भी करते थे। पीड़ित के अनुसार, उसकी बेटी ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों के उत्पीड़न से तंग आकर 24 जून को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि नजमा के पिता इस्लाम ने इस मामले में उसके पति असलम, सास, देवर और देवरानी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।