नोएडाः गौतमबुद्ध नगर में सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 44 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले दिल्ली पुलिस के सिपाही को एक आवारा कुत्ते को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक ही सोसाइटी की रहने वाली शिखा राय नामक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी सोसायटी में रहने वाले दिल्ली पुलिस के सिपाही विनोद कुमार ने सोसाइटी में घूमने वाले एक आवारा कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला तथा उसके शव को ठिकाने लगा दिया। थाना सेक्टर 39 के थानाध्यक्ष राजीव वालिया ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है तथा घटना की जांच की जा रही है।
नोएडा के छलेरा गांव से किशोरी लापता, थाने में शिकायत दर्ज
गौतमबुद्ध नगर में सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के छलेरा गांव से एक किशोरी लापता हो गयी है। परिजनों ने पवन कुमार नामक युवक पर किशोरी को अगवा करने का शक जाहिर करते हुए सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। एब अन्य घटना में सेक्टर 37 में रहने वाली रुखसाना नामक एक महिला अपने घर से लापता हो गई। उसके पति ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है।