Noida love marriage murder: बेटी ने ऑटो रिक्शा चालक से की प्रेम विवाह, पिता ने पांच साल बाद अंगौछा से गला घोंटकर दामाद को मार डाला, हत्या के एवज में मिले तीन लाख कीमत के जेवर बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 29, 2024 21:34 IST2024-06-29T21:33:25+5:302024-06-29T21:34:14+5:30

Noida love marriage murder: पुलिस के अनुसार भुलेश बिसरख क्षेत्र में रहकर ऑटो रिक्शा चलाता था और उसका ऑटो रिक्शा भी गायब था।

Noida love marriage murder Daughter love marriage auto rickshaw driver father killed son-in-law strangulating towel after 5 years jewelery worth 3 lakhs recovered | Noida love marriage murder: बेटी ने ऑटो रिक्शा चालक से की प्रेम विवाह, पिता ने पांच साल बाद अंगौछा से गला घोंटकर दामाद को मार डाला, हत्या के एवज में मिले तीन लाख कीमत के जेवर बरामद

सांकेतिक फोटो

Highlightsश्रीपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।परिजनों की इच्छा के खिलाफ जाकर भुलेश से शादी कर ली थी। पड़ोसी गांव मंडोली के चार लड़को को भुलेश की हत्या की सुपारी दी।

Noida love marriage murder: नोएडा में एक व्यक्ति ने बेटी के प्रेम विवाह से कथित रूप से नाराज होकर शादी के पांच साल बाद अपने दामाद की हत्या करवा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनीति ने बताया कि 16 जून को ईकोटेक-तीन थाना क्षेत्र के संगम विहार कॉलोनी के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था जिसकी बाद में पहचान संभल जनपद के निवासी भुलेश कुमार के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार भुलेश बिसरख क्षेत्र में रहकर ऑटो रिक्शा चलाता था और उसका ऑटो रिक्शा भी गायब था।

सुनीति ने बताया कि भुलेश के परिजनों ने उसकी पत्नी प्रीति यादव के पिता बुध सिंह यादव और भाई मुकेश यादव एवं मित्र श्रीपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पांच वर्ष पूर्व प्रीति ने परिजनों की इच्छा के खिलाफ जाकर भुलेश से शादी कर ली थी। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि प्रीति के पिता बुद्ध सिंह यादव एवं चाचा खड़क सिंह ने साजिश रची और अपने पड़ोसी गांव मंडोली के चार लड़को को भुलेश की हत्या की सुपारी दी।

सुनीति ने बताया कि जांच में सामने आया कि चार आरोपियों-- अवधेश, नीरज यादव, यशपाल और टीटू ने नोएडा आकर भुलेश की गला घोंटकर हत्या की तथा उसका ऑटो रिक्शा अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से इस घटना के सिलसिले में प्रयुक्त कार, गला घोंटने में इस्तेमाल किया गया अंगौछा, हत्या के एवज में मिले तीन लाख कीमत के जेवर आदि बरामद किया गया है।

Web Title: Noida love marriage murder Daughter love marriage auto rickshaw driver father killed son-in-law strangulating towel after 5 years jewelery worth 3 lakhs recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे