नोएडाः उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने अवैध रूप से सड़क पर सरेआम शराब पी रहे 307 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के चलते गौतमबुद्ध नगर में रात का लॉकडाउन जारी है और इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे 307 लोगों को पुलिस ने रात को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए पुलिस के अधिकारियों ने पूरे गौतम बुद्ध नगर में सघन चेकिंग अभियान संचालित किया। उन्होंने बताया कि धारा 144 का उल्लंघन कर रहे तथा बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है।
किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
नोएडा थाना कासना क्षेत्र के खानपुर गांव में किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कासना के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि खानपुर गांव में 12 वर्षीय किशोरी के साथ उसी गांव में रहने वाले वीर सिंह ने बुधवार को अश्लील हरकत की। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अप्रैल माह में अगवा की गई किशोरी बरामद
गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर- 39 क्षेत्र से अप्रैल माह में अगवा हुई एक किशोरी को पुलिस ने बृहस्पतिवार को बरामद कर लिया। हालांकि, किशोरी को अगवा करने का आरोपी फरार है। नोएडा सेक्टर -39 थाना के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने नोएडा सेक्टर -45 से अगवा हुई किशोरी को बरामद किया।
उन्होंने बताया कि किशोरी का चिकित्सा परीक्षण करवाया जा रहा है। किशोरी को अगवा करने का आरोपी सूरज फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि अगर चिकित्सा परीक्षा में दुष्कर्म की भी पुष्टि होती है तो मामले में संबंधित धारा जोड़ी जाएगी।
जेवर में दलित व्यक्ति के साथ मारपीट
गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना जेवर क्षेत्र में रहने वाले एक दलित व्यक्ति के साथ गांव के दो लोगों ने कथित रूप से मारपीट की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि रन्हेरा गांव के रहने वाले अजीत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसी के गांव के जयभगवान तथा उसके पुत्र अवधेश ने उसके साथ बुधवार रात को मारपीट की। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।