निर्भया मामला: दोषी पवन ने वकील लेने से किया इनकार, कोर्ट ने रवि काजी को नया वकील बनाया

By भाषा | Published: February 13, 2020 04:18 PM2020-02-13T16:18:37+5:302020-02-13T17:28:56+5:30

तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले के चार दोषियों में से एक पवन गुप्ता ने कानूनी मदद के रूप में वकील लेने से इनकार कर दिया है।

Nirbhaya case: convict Pawan refuses to get a lawyer, court appoints Ravi Kazi as new lawyer | निर्भया मामला: दोषी पवन ने वकील लेने से किया इनकार, कोर्ट ने रवि काजी को नया वकील बनाया

अदालत ने रवि काजी को अभियुक्त पवन गुप्ता का वकील नियुक्त किया है।

Highlightsअतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने बुधवार को पवन को वकील की पेशकश की थी।पवन ने कहा था कि उसने अपने पहले वकील को हटा दिया है और नया वकील करने के लिए उसे समय चाहिए।

दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले के चार दोषियों में से एक पवन गुप्ता का प्रतिनिधित्व करने के लिए रवि काजी को वकील नियुक्त किया।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने काजी को वकील नियुक्त किया। इसके पहले गुप्ता ने डीएलएसए द्वारा की गयी कानूनी मदद की पेशकश को ठुकरा दिया था। अदालत ने बुधवार को गुप्ता के लिए वकील की पेशकश की थी और उसकी ओर से प्रक्रिया में देरी पर नाराजगी जतायी थी।

गुप्ता ने कहा कि उसने अपने पहले वकील को हटा दिया है और उसे नये वकील के लिए समय चाहिए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) ने गुप्ता के पिता को अपने पैनल में शामिल वकीलों की सूची दी थी। इस मामले में चार दोषियों में से सिर्फ गुप्ता ने ही अभी तक सुधारात्मक याचिका दायर नहीं की है। इसके अलावा उसके पास दया याचिका का विकल्प भी है।

Web Title: Nirbhaya case: convict Pawan refuses to get a lawyer, court appoints Ravi Kazi as new lawyer

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे