नई दिल्लीः 180 दिन में दो सगे भाइयों की चाकू घोंपकर हत्या?, नारायणा पार्क में पहले छोटे को मारा फिर बड़े भाई को मार डाला, कहां है दिल्ली पुलिस?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 2, 2024 10:16 IST2024-12-02T10:10:25+5:302024-12-02T10:16:27+5:30

New Delhi: पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया, ‘‘सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मनोज को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमने घटना की जांच शुरू कर दी है और दो नाबालिगों को पकड़ा है।’’

New Delhi Stabbed death in Narayana Park Manoj younger brother was also killed similar attack 6 months ago | नई दिल्लीः 180 दिन में दो सगे भाइयों की चाकू घोंपकर हत्या?, नारायणा पार्क में पहले छोटे को मारा फिर बड़े भाई को मार डाला, कहां है दिल्ली पुलिस?

सांकेतिक फोटो

Highlightsनारायणा में व्यक्ति की हत्या किए जाने की सूचना मिली थी। मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई है। वारदात के आरोप में दो नाबलिगों को पकड़ा है।

New Delhi: पश्चिमी दिल्ली में एक पार्क से गुजरते समय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि छह महीने पहले इसी तरह के हमले में उसके भाई की भी हत्या की गई थी। पुलिस ने शनिवार को हुई इस वारदात के आरोप में दो नाबलिगों को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि उन्हें शनिवार रात आठ बजे नारायणा में एक व्यक्ति की हत्या किए जाने की सूचना मिली थी। मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई है। पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया, ‘‘सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मनोज को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमने घटना की जांच शुरू कर दी है और दो नाबालिगों को पकड़ा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मनोज के परिजनों को इस मामले में और भी लोगों के शामिल होने का संदेह है और उन्होंने गहन जांच की मांग की है। हम इस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि मनोज के छोटे भाई की भी छह महीने पहले नारायणा में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि अब तक दोनों घटनाओं के एक-दूसरे से जुड़े होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है और मामले की जांच जारी है। 

Web Title: New Delhi Stabbed death in Narayana Park Manoj younger brother was also killed similar attack 6 months ago

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे