लाइव न्यूज़ :

Neet Paper Leak Scandal: पटना एम्स के चार छात्र अरेस्ट, सीबीआई ने रांची रिम्स में पढ़ाई कर रही छात्रा को हिरासत में लिया, कई और मेडिकल छात्र सॉल्वर गैंग के सदस्य

By एस पी सिन्हा | Updated: July 19, 2024 14:42 IST

Neet Paper Leak Scandal: नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया में 56 वीं रैंक हासिल की थी। पटना में चार मेडिकल छात्रों की गिरफ्तारी के दौरान सीबीआई को जानकारी मिली थी कि सुरभि भी सॉल्वर गैंग से जुड़ी हुई है।

Open in App
ठळक मुद्देएमबीबीएस की फर्स्ट ईयर की छात्रा को अपने साथ ले गई।सीबीआई की टीम ने छात्रा के कमरे को सील कर दिया है।मोबाइल जब्त कर लिया है। कड़ी पूछताछ जारी है।

Neet Paper Leak Scandal: नीट-यूजी पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई लगातार इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार कर रही है। पटना एम्स के चार छात्रों को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने रांची के रिम्स में पढ़ाई कर रही फर्स्ट ईयर की छात्रा सुरभि को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। सुरभि को इस सॉल्वर गैंग का सदस्य बताया जा रहा है, जिसने लीक हुए प्रश्नपत्र का उत्तर तैयार किया था। सीबीआई को शक है कि कई और मेडिकल छात्र सॉल्वर गैंग के सदस्य हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात सीबीआई की टीम रांची रिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में पहुंची और एमबीबीएस की फर्स्ट ईयर की छात्रा को अपने साथ ले गई। सीबीआई की टीम ने छात्रा के कमरे को सील कर दिया है और उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है। फिलहाल उससे कड़ी पूछताछ जारी है।

हिरासत में ली गई डॉक्टर सुरभि झारखंड के रामगढ़ जिले की रहने वाली है। उसने पिछले साल नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया में 56 वीं रैंक हासिल की थी। पटना में चार मेडिकल छात्रों की गिरफ्तारी के दौरान सीबीआई को जानकारी मिली थी कि सुरभि भी सॉल्वर गैंग से जुड़ी हुई है। सूत्रों के मुताबिक सुरभि ने खुद के सॉल्वर गैंग से जुड़े होने की बात सीबीआई के सामने स्वीकार की है।

एजेंसी ने छात्रा के बारे में रिम्स के स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन डॉ शिव प्रिये से भी जानकारी ली है। इस केस में रांची के कुछ और मेडिकोज सीबीआई जांच के दायरे में आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में उसने प्रश्न पत्र को हल करने और इसके एवज में पैसे मिलने की बात स्वीकार कर ली है। बता दें कि सीबीआई की टीम ने बुधवार की रात पटना एम्स के चार छात्रों का हिरासत में ले लिया था।

हिरासत में लेने के बाद सीबीआई की टीम उन्हें अपने साथ लेकर चली गई थी। करीब 9 घंटों की पूछताछ के बाद सीबीआई ने चारों को गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआई ने सभी को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने चारों को चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है। सीबीआई की अब तक की जांच में इसके पर्याप्त साक्ष्य हाथ लगे हैं कि नीट-यूजी का पेपर झारखंड के हजारीबाग से लीक हुआ था। 

सीबीआई ने हजारीबाग स्थित परीक्षा केंद्रों के लिए भेजे गए प्रश्न पत्र को चुराने के आरोप में एक इंजीनियर पंकज कुमार को पटना से गिरफ्तार किया था। पंकज ने चुराया गया प्रश्नपत्र हजारीबाग के राज गेस्ट हाउस के संचालक राजू सिंह को उपलब्ध कराया था और इसके बाद यह पेपर पटना भेजा गया था, जहां हॉस्टल में टिकाए गए चुनिंदा अभ्यर्थियों को रातों-रात प्रश्नों के उत्तर रटवाए गए थे।

जांच में यह भी पता चला है कि हजारीबाग स्थित गेस्ट हाउस में भी कुछ छात्र-छात्राओं को रुकवाकर प्रश्नों के उत्तर रटवाए गए थे। फिलहाल सीबीआई पंकज कुमार और राजू सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने पेपर लीक केस में हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर सीबीआई एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल मो. इम्तियाज और एक दैनिक अखबार के पत्रकार जमालुद्दीन को 28 जून को ही गिरफ्तार किया था। जांच का दायरा बढ़ने के साथ ही इस पूरे मामले में शामिल लोगों के नाम चेहरे एक-एक कर सामने आ रहे हैं।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीझारखंडRanchiसीबीआईनीट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्टचार युवकों ने युवक को बेल्ट और चप्पलों से पीटने के बाद थूक चाटने पर किया मजबूर, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत