पत्नी आशा बाई को पति जितेंद्र बंजारा ने काट डाला, बचाने आया बेटे रवि पर कुल्हाड़ी से हमला, झगड़ा और परिवार तबाह

By मुकेश मिश्रा | Updated: May 22, 2025 15:49 IST2025-05-22T15:47:18+5:302025-05-22T15:49:45+5:30

उज्जैन जिले के महिदपुर का निवासी जितेंद्र बंजारा अपने ससुराल छोटी कड़ी गांव में पत्नी आशा बाई और बेटे रवि के साथ रह रहा था।

neemach Wife Asha Bai killed husband Jitendra Banjara son Ravi who came rescue her attacked axe quarrel and family destroyed | पत्नी आशा बाई को पति जितेंद्र बंजारा ने काट डाला, बचाने आया बेटे रवि पर कुल्हाड़ी से हमला, झगड़ा और परिवार तबाह

file photo

Highlightsपत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला किया, मौके पर ही मृत्यु हो गई। शव पोस्टमार्टम के लिए मनासा शासकीय अस्पताल भेज दिया।प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है।

इंदौर: मध्य प्रदेश के नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के छोटी कड़ी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।उज्जैन जिले के महिदपुर निवासी जितेंद्र बंजारा (40) ने अपनी पत्नी आशा बाई (35) और बेटे रवि (17) पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में आशा बाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा रवि गंभीर रूप से घायल हो गया है।आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है।पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उज्जैन जिले के महिदपुर का निवासी जितेंद्र बंजारा अपने ससुराल छोटी कड़ी गांव में पत्नी आशा बाई और बेटे रवि के साथ रह रहा था।

बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात उसने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हमले के दौरान जब रवि बीच-बचाव करने आया, तो जितेंद्र ने उस पर भी कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही कुकड़ेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और आशा बाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए मनासा शासकीय अस्पताल भेज दिया।

वही घायल रवि को तत्काल नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार रवि की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जितेंद्र बंजारा मौके से फरार हो गया है।

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं और आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है।

आशा बाई के भाई रमेश ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र और आशा के बीच अक्सर झगड़े होते थे और जितेंद्र शराब पीकर घर में हंगामा करता था। आशा बाई के परिजनों ने बताया कि जितेंद्र बंजारा और आशा बाई की शादी लगभग 18 साल पहले हुई थी और उनका एक ही बेटा रवि है। जितेंद्र पहले उज्जैन में रहता था, लेकिन कुछ साल पहले वह अपने परिवार के साथ ससुराल छोटी कड़ी गांव आकर बस गया था। यहां वह दिहाड़ी मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पेट पालता था।

Web Title: neemach Wife Asha Bai killed husband Jitendra Banjara son Ravi who came rescue her attacked axe quarrel and family destroyed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे