नयागढ़ः पति शिशिर साहू पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, पत्नी नमिता और बेटा अभिषेक अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 2, 2025 11:39 IST2025-06-02T11:39:11+5:302025-06-02T11:39:50+5:30

सामंतराय ने बताया कि शुक्रवार रात जिले के बारामासीदंडा क्षेत्र स्थित दंपति के घर में हुई इस घटना में नमिता को मामूली चोटें आईं।

Nayagarh Husband Shishir Sahu burnt alive pouring petrol him wife Namita and son Abhishek arrested | नयागढ़ः पति शिशिर साहू पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, पत्नी नमिता और बेटा अभिषेक अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsशिशिर पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया।घर के अंदर से शिशिर का अधजला शव बरामद किया गया।टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

भुवनेश्वरः ओडिशा के नयागढ़ जिले में पति की हत्या के आरोप में एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान नयागढ़ जिले के शिशिर साहू के रूप में की गई है। नयागढ़ के उप मंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ज्योति रंजन सामंतराय ने रविवार को बताया कि शिशिर का अधजला शव बरामद होने के एक दिन बाद उसकी पत्नी नमिता और पुत्र अभिषेक को गिरफ्तार किया गया। सामंतराय ने बताया कि शुक्रवार रात जिले के बारामासीदंडा क्षेत्र स्थित दंपति के घर में हुई इस घटना में नमिता को मामूली चोटें आईं।

जबकि अभिषेक पूरी तरह सुरक्षित है। सामंतराय ने बताया कि किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद नमिता ने अभिषेक की मदद से शिशिर पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि दमकल कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घर के अंदर से शिशिर का अधजला शव बरामद किया गया।

इसके बाद पत्नी और पुत्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी और पुत्र ने अपराध कबूल कर लिया। प्रारंभिक जांच से संकेत मिला है कि पारिवारिक विवाद के कारण शिशिर की हत्या की गई। शिशिर नियमित रूप से घर नहीं आता था और घर पर भी कम ही रहता था।’’ 

Web Title: Nayagarh Husband Shishir Sahu burnt alive pouring petrol him wife Namita and son Abhishek arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे