10वीं कक्षा पास 18 वर्षीय युवक ने प्रेम प्रसंग में 26 वर्षीय अतिथि शिक्षिका पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 19, 2025 21:54 IST2025-08-19T21:53:28+5:302025-08-19T21:54:25+5:30

नरसिंहपुरः उप पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Narsinghpur 18-year-old youth passed 10th class, set 26-year-old guest teacher fire by pouring petrol her due love affair | 10वीं कक्षा पास 18 वर्षीय युवक ने प्रेम प्रसंग में 26 वर्षीय अतिथि शिक्षिका पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई

सांकेतिक फोटो

Highlightsमामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है और इसी आधार पर जांच की जा रही है। शिक्षिका स्मृति दीक्षित अभी एक माह पहले ही अतिथि शिक्षिका के रूप में पदस्थ हुई थीं। स्मृति बहुत ही शालीन और सौम्य स्वभाव की शिक्षिका हैं।

नरसिंहपुरः मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में 10वीं कक्षा पास 18 वर्षीय युवक ने कथित प्रेम प्रसंग के कारण एक अतिथि शिक्षिका पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 26 वर्षीय शिक्षिका 25 प्रतिशत तक जल गई है और उसे बेहतर इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। उप पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है और इसी आधार पर जांच की जा रही है। बयानों के उपरांत जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’ भूरिया ने कहा कि आरोपी युवक सूर्यांश कोचर नरसिंहपुर के उत्कृष्ट स्कूल का पूर्व छात्र है और एक साल पहले ही उसने 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

जबकि शिक्षिका स्मृति दीक्षित अभी एक माह पहले ही अतिथि शिक्षिका के रूप में पदस्थ हुई थीं। स्कूल के प्राचार्य जी एस पटेल ने कहा कि स्मृति दीक्षित लैब तकनीशियन के साथ-साथ अतिथि शिक्षक के रूप में डेढ़ महीने पहले ही पदस्थ हुई थीं। उन्होंने कहा, "इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है। स्मृति बहुत ही शालीन और सौम्य स्वभाव की शिक्षिका हैं।"

Web Title: Narsinghpur 18-year-old youth passed 10th class, set 26-year-old guest teacher fire by pouring petrol her due love affair

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे