लाइव न्यूज़ :

Narela Murder: ऑफिस में घुसकर मनीष, प्रवीण और कुलबीर को मारी गोली, प्रॉपर्टी में पैसे को लेकर विवाद, ऐसे रचा चक्रव्यूह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 5, 2024 13:22 IST

पुलिस मामले के सिलसिले में दो लोगों आशीष और दीपक की तलाश कर रही है। ये दोनों भवन निर्माण सामग्री बेचने का काम करते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देचिकित्सकों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। निर्माण सामग्री के लिए लंबित भुगतान को लेकर पीड़ितों और आरोपियों के बीच विवाद था। झगड़े के बाद आशीष ने पीड़ितों पर उनके कार्यालय में गोलीबारी की।

नई दिल्लीः बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में बुधवार रात पैसों के लेन-देन के विवाद में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हमले में प्रॉपर्टी डीलर के दो कर्मचारी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को रात करीब आठ बजे गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की पहचान मनीष और उसके कर्मचारी प्रवीण तथा कुलबीर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मामले के सिलसिले में दो लोगों आशीष और दीपक की तलाश कर रही है। ये दोनों भवन निर्माण सामग्री बेचने का काम करते हैं।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तरी) रवि कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, निर्माण सामग्री के लिए लंबित भुगतान को लेकर पीड़ितों और आरोपियों के बीच विवाद था। सिंह ने बताया कि झगड़े के बाद आशीष ने पीड़ितों पर उनके कार्यालय में गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि नरेला थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई हैं।

ग्रेटर नोएडा में सड़क पर खून से लथपथ शव मिला

ग्रेटर नोएडा में बृहस्पतिवार को सुबह सड़क पर एक व्यक्ति का शव लहूलुहान अवस्था में मिला। पुलिस को संदेह है कि हत्या के बाद शव यहां फेंका गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हृदयेश कठेरिया ने बताया कि आज सुबह सूरजपुर थाने में, 130 मीटर रोड पर एक शव पड़ा होने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में शव पर चोट के कई निशान मिले हैं। गले पर भी चोट का निशान है। कठेरिया ने बताया कि साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम और श्वान दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई और आसपास के लोगों तथा सोशल मीडिया की सहायता से पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। अपर उपायुक्त ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन टीम गठित की गई हैं।

उप्र : ट्रेन की चपेट में आने से सिपाही की मौत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अश्ववीर सिंह (24) बुधवार रात इंदिरा नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना में उसका एक पैर कट गया और बहुत ज्यादा खून बह जाने के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। अश्वबीर सिंह शामली जनपद का रहने वाला था।

नोएडा के निजी स्कूल में छह वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, आरोपी फरार

जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल में छह वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। स्कूल में निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर पर यह आरोप लगा है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह की है।

परिजनों का कहना है कि मंगलवार सुबह उनकी बेटी स्कूल परिसर में खेल रही थी और इसी दौरान परिसर में जारी निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर ने बच्ची को बुरी नीयत से छुआ। परिजनों का दावा है कि बच्ची ने इसका विरोध भी किया और इसकी जानकारी स्कूल में मौजूद शिक्षकों को दी।

उनका दावा है कि यह सूचना प्रधानाचार्य और प्रबंधन तक भी पहुंची। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने का प्रयास किया। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने आरोपी को बुलाकर धमकाया और स्कूल से भगा दिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीदिल्ली पुलिस
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया