27 साल के सुमित ने विशाल-हरीश के साथ मिलकर 19 वर्षीय पड़ोसी कपिल दहिया की गला घोंटकर मारा, नरेला-बवाना फ्लाईओवर के पास जली मोटरसाइकिल और अर्ध जला शव बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 3, 2025 12:13 IST2025-07-03T12:12:50+5:302025-07-03T12:13:45+5:30

पुलिस ने बताया कि पीड़ित द्वारा सुमित को कथित रूप से बार-बार दी जा रहीं धमकियों और गाली-गलौज के कारण उसने अपनी और अपने भाई की जान को खतरा देखते हुए ये हत्या की।

Narela 27-year-old Sumit Vishal-Harish strangled 19-year-old neighbour Kapil Dahiya death burnt body motorcycle burnt Narela-Bawan flyover half burnt body recovered | 27 साल के सुमित ने विशाल-हरीश के साथ मिलकर 19 वर्षीय पड़ोसी कपिल दहिया की गला घोंटकर मारा, नरेला-बवाना फ्लाईओवर के पास जली मोटरसाइकिल और अर्ध जला शव बरामद

सांकेतिक फोटो

Highlightsमोटरसाइकिल के बगल में दहिया का अर्ध जला शव मिलने के बाद ये मामला प्रकाश में आया।साथियों विशाल तथा हरीश ने पीड़ित की गला घोंटकर हत्या कर दी।तीन बजे सूचना प्राप्त हुई और पुलिस एक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची।

नई दिल्लीः बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में 19 वर्षीय पड़ोसी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या करने और उसे जलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। यहां एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुमित (27) ने अपने पड़ोसी कपिल दहिया की हत्या कर दी और उसने ये हत्या अपने अन्य साथियों की मदद से की। पुलिस ने बताया कि पीड़ित द्वारा सुमित को कथित रूप से बार-बार दी जा रहीं धमकियों और गाली-गलौज के कारण उसने अपनी और अपने भाई की जान को खतरा देखते हुए ये हत्या की।

पुलिस ने बताया कि 29 जून को नरेला-बवाना फ्लाईओवर के पास एक खुले मैदान में आंशिक रूप से जली हुई एक मोटरसाइकिल के बगल में दहिया का अर्ध जला शव मिलने के बाद ये मामला प्रकाश में आया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया सुमित ने दहिया को उस स्थान पर बुलाया था, जहां उसने और उसके साथियों विशाल तथा हरीश ने पीड़ित की गला घोंटकर हत्या कर दी।

अपराध पर पर्दा डालने के लिए शव को जला दिया। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) हरेश्वर स्वामी ने बताया कि घटना के बारे में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर 29 जून को अपराह्न करीब तीन बजे सूचना प्राप्त हुई और पुलिस एक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची।

पीड़ित के पिता द्वारा शव की पहचान किए जाने के बाद, नरेला थाने में भारतीय न्याय संहिता (आईपीसी) की धारा 103(1) (हत्या) और 238(बी) (अपराध के सबूतों को मिटाने, या अपराधी को छिपाने के लिए झूठी जानकारी देना) के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुमित को उत्तराखंड के हरिद्वार में ढूंढ़ लिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान सुमित ने हत्या करने की बात कबूल कर ली...।’’

पुलिस ने सुमित का मोबाइल फोन और अपराध के दौरान पहने उसके कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि आधी जली हुई मोटरसाइकिल पीड़ित की थी। डीसीपी ने बताया कि फरार सह-आरोपी को गिरफ्तार करने और पीड़ित का मोबाइल फोन बरामद करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि सुमित को दो दिन की पुलिस हिरासत में ले जाया गया है। 

Web Title: Narela 27-year-old Sumit Vishal-Harish strangled 19-year-old neighbour Kapil Dahiya death burnt body motorcycle burnt Narela-Bawan flyover half burnt body recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे