नालंदा में नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर यौन शोषण, गर्भवती होने पर ठुकराया, जान से मारने की धमकी

By एस पी सिन्हा | Updated: August 17, 2021 19:32 IST2021-08-17T19:31:29+5:302021-08-17T19:32:21+5:30

बिहार में नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र का मामला है. पीड़िता के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

Nalanda minor girl sexually abused pretext marriage refused become pregnant threatened to kill her | नालंदा में नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर यौन शोषण, गर्भवती होने पर ठुकराया, जान से मारने की धमकी

बताया जाता है कि पीड़िता चार महीने की गर्भवती है.

Highlightsप्रेम जाल में फंसाकर दोनों युवक लंबे समय से यौन शोषण कर रहे थे.मामले में पड़ोस के ही दो युवकों को आरोपित किया है.पीड़िता के परिवार वालों ने थाने की शरण ली.

पटनाः बिहार में नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र में दो युवकों के द्वारा प्रेम का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की (12वर्ष) का लंबे समय तक यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

इस कुकृत्‍य का पता तब चला जब लड़की गर्भवती हो गई. इसके बाद से उन दोनों ने उस लड़की से किनारा कर लिया. इस संबंध में पीड़िता के द्वारा महिला थाना में लिखित शिकायत की गई है. बताया जाता है कि पीड़िता के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

इस मामले में पड़ोस के ही दो युवकों को आरोपित किया है. दर्ज कराई गई प्राथमिकी में नाबालिग लड़की ने बताया है कि उसको प्रेम जाल में फंसाकर दोनों युवक लंबे समय से यौन शोषण कर रहे थे. अक्‍सर वे उसे झांसा देते कि उससे शादी कर लेंगे.

पीड़िता के अनुसार उनकी बातों में आकर वह उनका शिकार होती रही. इसी दौरान वह गर्भवती हो गई. लड़कों को इसकी जानकारी दी तो उनलोगों ने पल्‍ला झाड़ लिया. यही नही शादी से इन्‍कार कर दिया. परिवार के लोग इसकी शिकायत करने युवक के घर पहुंचे. लेकिन शिकायत सुनकर युवक के परिजनों ने उनलोगों को जान से मारने की धमकी दी.

इसके बाद पीड़िता के परिवार वालों ने थाने की शरण ली. बताया जाता है कि पीड़िता चार महीने की गर्भवती है. थानाध्‍यक्ष अनिता गुप्‍ता ने बताया कि पॉक्‍सो एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. दोनों आरोपितों को जल्‍द गिरफ्तार किया जाएगा.

Web Title: Nalanda minor girl sexually abused pretext marriage refused become pregnant threatened to kill her

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे