नागपुर: दो लोगों ने फांसी लगाई, खुदकुशी का कारण पता नहीं चल पाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 28, 2021 03:37 PM2021-03-28T15:37:17+5:302021-03-28T15:38:10+5:30

कलमेश्वर से 15 किमी दूर ग्राम माहुरझरी में दोपहर 3:15 बजे उजागर हुई. मृतक पूजा शंकर नेऊल (29) है. उसने घर की छत के हूक में दुपट्टे से फंदा बांधकर फांसी लगा ली.

Nagpur Two people hanged cause of suicide could not be ascertained police crime case | नागपुर: दो लोगों ने फांसी लगाई, खुदकुशी का कारण पता नहीं चल पाया

मौदा और कलमेश्वर थाना क्षेत्र में बुधवार 24 मार्च को दो लोगों ने फांसी लगाकर जान दे दी.

Highlightsट्रक की रॉड से बंधे फंदे में शशिकांत रामभाऊ आगरे (36) का शव लटका पाया गया.मनोज भोयर वाड़ी एक सप्ताह से लापता युवक का शव कुएं में पाया गया.पिता सुरेश भोयर ने अगले दिन वाड़ी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.

नागपुर: जिले के मौदा और कलमेश्वर थाना क्षेत्र में बुधवार 24 मार्च को दो लोगों ने फांसी लगाकर जान दे दी. मौदा थानांतर्गत गुमथला में सुबह करीब 8:15 बजे एक कंपनी की पार्किंग में खड़े ट्रक की रॉड से बंधे फंदे में शशिकांत रामभाऊ आगरे (36) का शव लटका पाया गया.

वह नागपुर के बीड़ीपेठ का रहने वाला था. दूसरी घटना कलमेश्वर से 15 किमी दूर ग्राम माहुरझरी में दोपहर 3:15 बजे उजागर हुई. मृतक पूजा शंकर नेऊल (29) है. उसने घर की छत के हूक में दुपट्टे से फंदा बांधकर फांसी लगा ली. खुदकुशी का कारण पता नहीं चल पाया.

कुएं में मिला युवक का शव

मनोज भोयर वाड़ी एक सप्ताह से लापता युवक का शव कुएं में पाया गया. मृतक संतोषी नगर, लाव्हा निवासी मनोज सुरेश भोयर (27) है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मनोज गुरुवार 18 मार्च की सुबह खर्रा लाने के लिए घर से निकला था. लेकिन, दिनभर उसके घर नहीं लौटने पर पिता सुरेश भोयर ने अगले दिन वाड़ी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.

बुधवार 24 मार्च की सुबह 10 बजे एक रेस्ट हाउस के समीप खेत के कुएं में मनोज का शव नजर आया. सूचना मिलने पर वाड़ी पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मनोज की मौत को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. थानेदार प्रदीप सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में पीएसआई गजानन मोघे मामले की जांच कर रहे हैं.

स्टेशन पर मिली महिला की लाश

नागपुर रेलवे स्टेशन पर अनुमानत: 65 वर्ष की एक अनजान महिला की मृतदेह मिलने से हड़कंप मच गया. रेलवे पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है. संबंधित महिला कार पार्किंग के बूथ के पास पड़ी होने की जानकारी उपस्टेशन प्रबंधक कार्यालय ने रेलवे पुलिस को दी.

रेलवे के डॉक्टर ने संबंधित महिला की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. महिला का रंग हल्का गोरा, बाल सफेद और काले हैं. उसके शरीर पर भूरे रंग का प्रिंटेड ब्लाउज, गुलाबी रंग की साड़ी है. मामले की जांच हवलदार रवींद्र फुसाटे कर रहे हैं. 

Web Title: Nagpur Two people hanged cause of suicide could not be ascertained police crime case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे