विवाहित प्रेमिका के लिए खुदकुशी का प्रयास, फेसबुक फ्रेंडशिप में वाकया, पुलिस परेशान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 23, 2021 21:11 IST2021-03-23T21:10:30+5:302021-03-23T21:11:28+5:30
जख्मी आरोपी दीपक संजय पाटिल (27) येनगांव, जलगांव है. दीपक जलगांव में वाहन चालक का काम करता है. बेलतरोड़ी निवासी 35 वर्षीय विवाहिता का पति चाय-पान की टपरी चलाता है.

दीपक ने विवाहिता को शादी करने का झांसा दिया.
नागपुरः विवाहित प्रेमिका के अपने साथ चलने से इनकार करने पर एक युवक ने खुद पर चाकू से वार कर खुदकुशी का प्रयास किया.
यह वाकया बेलतरोड़ी थाने के तहत हुआ. फिल्मी तर्ज पर हुआ यह मामला पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गया है. जख्मी आरोपी दीपक संजय पाटिल (27) येनगांव, जलगांव है. दीपक जलगांव में वाहन चालक का काम करता है. बेलतरोड़ी निवासी 35 वर्षीय विवाहिता का पति चाय-पान की टपरी चलाता है.
विवाहिता की दो साल पहले फेसबुक पर दीपक से मित्रता हुई थी. दोनों के बीच चैटिंग होने लगी. इसी दौरान प्रेम संबंध स्थापित हो गए. वीडियो कॉलिग की मदद से एक-दूसरे से बात करने लगे. दीपक ने विवाहिता को शादी करने का झांसा दिया. उसके प्रेम के चक्कर में फंसकर विवाहिता दो बच्चों को पति के पास छोड़कर 30 जुलाई 2020 को दीपक के साथ चली गई.
उसके पति की शिकायत पर बेलतरोड़ी पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया. खोजबीन के दौरान पुलिस को विवाहिता के दीपक के साथ जलगांव में होने का पता चला. पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद विवाहिता ने लौटने से इनकार कर दिया. इस पर पुलिस दल बैरंग लौट आया.
बच्चों की याद सताने से कुछ दिन पहले विवाहिता नागपुर लौट आई. वह पति के साथ रहने लगी. तीन-चार दिन पहले दीपक भी यहां आया. वह अपने साथ चलने के लिए विवाहिता पर दबाव डालने लगा. विवाहिता ने उसके साथ लौटने से इनकार कर दिया लेकिन दीपक को दो-चार दिन अपने ही घर में रहने को कहा.
यहां रहने के दौरान भी दीपक विवाहिता पर साथ चलने का दबाव बनाने लगा. विवाहिता के इनकार करने पर दीपक ने सोमवार की सुबह सब्जी काटने के चाकू से खुद पर वार कर लिया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. विवाहिता के पति की सूचना पर बेलतरोड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. उसने दीपक को अस्पताल पहुंचाया. उसके खिलाफ खुदकुशी के प्रयास का मामला दर्ज किया गया.