लाइव न्यूज़ :

अपराधी को पिता-पुत्र ने साथी की मदद से मौत के घाट उतारा, खुद ही थाने पहुंचे आरोपी, गिरफ्तार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 11, 2021 15:15 IST

नागपुर के अजनी थाने के तहत न्यू बालाजी नगर में बाप और बेटे ने मिलकर एक की हत्या कर दी. सुमित पिंगले पेशेवर अपराधी था. उसके खिलाफ हत्या सहित कई मामले दर्ज थे.

Open in App
ठळक मुद्देआरोपी पिता-पुत्र सुरक्षा रक्षक का काम करते हैं. निहाल की अपनी पत्नी से अनबन चल रही है.मामला पुलिस के पास भी पहुंचा था. 6 जनवरी को निहाल की पत्नी मायके से लौट आई.विवाद नहीं करने का लिखित आश्वासन लेने के लिए निहाल उसे अजनी थाने ले गया.

नागपुरः पुलिस को टिप दिए जाने के संदेह में विवाद कर रहे अपराधी को पिता-पुत्र ने साथी की मदद से मौत के घाट उतार दिया.

यह वारदात अजनी थाने के तहत न्यू बालाजी नगर में हुई. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से परिसर में कुछ समय के लिए खलबली मच मई. मृतक सुमित पुरुषोत्तम पिंगले (25) चंद्र नगर, आरोपी निहाल देवेंद्र जोशी (24), उसके पिता देवेंद्र मंगरूजी जोशी (52) न्यू बालाजी नगर और साथी ऋषभ राऊत (25) अलंकार नगर हैं.

सुमित पिंगले पेशेवर अपराधी था. उसके खिलाफ हत्या सहित कई मामले दर्ज थे. आरोपी पिता-पुत्र सुरक्षा रक्षक का काम करते हैं. निहाल की अपनी पत्नी से अनबन चल रही है. यह मामला पुलिस के पास भी पहुंचा था. 6 जनवरी को निहाल की पत्नी मायके से लौट आई. उससे विवाद नहीं करने का लिखित आश्वासन लेने के लिए निहाल उसे अजनी थाने ले गया. उस वक्त सुमित की गर्लफ्रेंड भी थाने पहुंची थी.

इस वजह से वह निहाल से विवाद किया

उससे सुमित ने मोबाइल छीन लिया था. इसकी शिकायत करने के लिए उसकी गर्लफ्रेंड अजनी थाने आई थी. इसका पता चलने पर सुमित भी थाने आ गया. निहाल को देखकर उसके ही गर्लफ्रेंड को शिकायत दर्ज कराने के लिए उकसाए जाने का संदेह हुआ. इस वजह से वह निहाल से विवाद करने लगा.

इसके बाद से सुमित को निहाल द्वारा उसकी पुलिस को भी टिप दिए जाने का संदेह हो गया. वह निहाल से विवाद करके धमकाने लगा. सुमित के पेशेवर अपराधी होने से निहाल और उसके पिता चिंतित हो गए थे. उन्हें सुमित अपने लिए खतरा नजर आने लगा. देवेंद्र जोशी के न्यू बालाजी नगर स्थित मकान में सलून है.

सुमित सलून में बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था

सुमित सलून में आया था. सुमित सलून में बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान आरोपी भी वहां पहुंच गए. उनका सुमित से विवाद हो गया. उन्होंने सलून का शटर बंद कर दिया और चाकू-रॉड से हमला करके सुमित को मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात से सलून संचालक और ग्राहक भाग खड़े हुए. सुमित की हत्या के बाद आरोपी अजनी थाने पहुंच गए. उन्होंने पुलिस को सुमित की हत्या किए जाने का बताया. पुलिस ने तत्काल आरोपियों को हिरासत में ले लिया. उसने सुमित को मेडिकल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

वारदात का पता चलते ही जोन चार के डीसीपी डॉ. अक्षय शिंदे, पीआई प्रमोद वायनवार मौके पर पहुंच गए. आरोपियों ने आरंभ में सुमित द्वारा हमला करने के लिए आने का बताया. लेकिन सख्ती बरतने पर उन्होंने खुद को खतरा होने का भांपकर हत्या किए जाने का बताया.

 तीन दिन में तीसरी वारदातः तीन दिन में हत्या की तीसरी वारदात होने से नागरिकों में खलबली मची हुई है. 8 जनवरी को कलमना में पुरानी रंजिश के चलते 15 वर्षीय विनय राजेश डहारे की हत्या कर दी गई थी. इस वारदात में नाबालिग सहित 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

इसके बाद न्यू कामठी में शराब पीने के लिए ग्लास नहीं दिए जाने से आहत होकर अपराधी रोशन उर्फ टट्या लारोकर और करण वानखेड़े ने 40 वर्षीय कुंदन रंगारी की हत्या कर दी. नए साल की शुरुआत में ही हत्या की घटनाएं बढ़ जाने से पुलिस भी चिंतित है.

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीमहाराष्ट्रनागपुरहत्याकांड
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया