नागपुरः सीढ़ियों पर कुत्ते के भौंकने से डरकर 12 वर्षीय लड़का भागा, छठी मंजिल से गिरने से मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 7, 2025 21:26 IST2025-07-07T21:25:26+5:302025-07-07T21:26:29+5:30

जयेश रवींद्र बोकड़े अपने दोस्त के साथ इमारत की सीढ़ियां चढ़ रहा था। एक आवारा कुत्ते ने उस पर भौंकना शुरू कर दिया, जिससे वह घबरा गया और भागने लगा।

Nagpur 12-year-old boy ran down stairs scared dog ​​barking died after falling from sixth floor | नागपुरः सीढ़ियों पर कुत्ते के भौंकने से डरकर 12 वर्षीय लड़का भागा, छठी मंजिल से गिरने से मौत

सांकेतिक फोटो

Highlightsछठी मंजिल पर सीढ़ियों के पास एक खिड़की से गिर गया।अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। 

नागपुरः नागपुर में अपने आवासीय परिसर में सीढ़ियों पर कुत्ते के भौंकने से डरकर 12 वर्षीय एक लड़के की छठी मंजिल से गिर जाने के कारण मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कलमना थाने के अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार शाम चार बजे पवनगांव इलाके के देव हाइट्स में हुई।अधिकारी ने बताया, ‘‘जयेश रवींद्र बोकड़े अपने दोस्त के साथ इमारत की सीढ़ियां चढ़ रहा था। एक आवारा कुत्ते ने उस पर भौंकना शुरू कर दिया, जिससे वह घबरा गया और भागने लगा।

इसी दौरान वह छठी मंजिल पर सीढ़ियों के पास एक खिड़की से गिर गया। उसे पास के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’ उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। 

Web Title: Nagpur 12-year-old boy ran down stairs scared dog ​​barking died after falling from sixth floor

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे