Muzaffarnagar news: गर्भवती महिला पर पत्थर से हमला, माता-पिता की मर्जी के खिलाफ शादी की थी, पांच गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 18, 2020 17:46 IST2020-03-18T17:46:34+5:302020-03-18T17:46:34+5:30
घटना मंगलवार को जिले के मीरापुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रसूलपुर गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि घटना तब हुई जब महिला अपने पति के साथ अपने गाँव आयी, जिससे उसके परिवार के लोग शायद नाराज थे।

हमला करने के आरोप में नौशाद, अब्दुल, नईम, महबूब और शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया।
मुजफ्फरनगरः जिले के रसूलपुर गांव में पांच लोगों को एक गर्भवती महिला पर पत्थर से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसने अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ शादी की थी।
पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार को जिले के मीरापुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रसूलपुर गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि घटना तब हुई जब महिला अपने पति के साथ अपने गाँव आयी, जिससे उसके परिवार के लोग शायद नाराज थे।
कुछ महीने पहले, वह इस युवक के साथ चली गई थी और अपने परिवार की आपत्तियों के बावजूद शादी कर ली थी। जब वह सड़क पर चल रही थी, तब उसके परिवार के पांच लोगों ने उस पर हमला का दिया, लेकिन वह बच निकली। बाद में, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हमला करने के आरोप में नौशाद, अब्दुल, नईम, महबूब और शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया।