पारस अस्पताल में घुसकर हत्या और वैशाली में बच्ची गायिका की हत्या?, सीएम नीतीश को ध्यान देना होगा, चिराग पासवान ने कहा-लीपापोती कर अधिकारी भाग रहे

By एस पी सिन्हा | Updated: July 19, 2025 16:12 IST2025-07-19T16:11:39+5:302025-07-19T16:12:44+5:30

बच्ची गायिका की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि थाना स्तर के अधिकारियों को हटाने से कुछ नहीं होगा।

Murder in Paras Hospital murder child singer in Vaishali CM Nitish must pay attention Chirag Paswan said officials running away whitewashing | पारस अस्पताल में घुसकर हत्या और वैशाली में बच्ची गायिका की हत्या?, सीएम नीतीश को ध्यान देना होगा, चिराग पासवान ने कहा-लीपापोती कर अधिकारी भाग रहे

file photo

Highlightsहमारी सरकार हो या किसी और की, अपराध को ऐसे मैनेज नहीं किया जा सकता।आप आरोप नहीं लगा रहे आप लीपापोती कर अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। राज्य सरकार को सुनिश्चित करना होगा कि बिहार की जनता में सुरक्षा का भाव आए।

पटनाःबिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा(रा) प्रमुख चिराग पासवान ने शनिवार को नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से जिम्मेदारी निभाने की मांग करते हुए वैशाली में एक बच्ची की हत्या का जिक्र कर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा है कि सरकार और पुलिस को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी, अन्यथा अपराध की घटनाओं पर लगाम नहीं लगेगी। चिराग पासवान ने कहा कि हर किसी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। चाहे हमारी सरकार हो या किसी और की, अपराध को ऐसे मैनेज नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब सौगात लेकर आ रहे हैं तो उनकी प्राथमिकताएं अलग हैं। वे बिहार को एक विकसित राज्य बनाने की सोच के साथ कार्य कर रहे हैं। जहां तक कानून-व्यवस्था की बात है तो ये सभी जानते हैं कि ये राज्य सरकार का विषय है। ऐसे में प्रधानमंत्री को चिंता नहीं है, यह कहना जायज नहीं है।

जिस तरीके से हाल के दिनों में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, जिस तरीके से पारस अस्पताल में घुसकर हत्या की गई इसे जायज नहीं ठहराया जा सकता है। चिराग पासवान ने कहा कि हकीकत ये है कि एक भी घटना होती है तो प्रशासन को जिम्मेदारी लेनी होगी। एडीजी इस प्रकार की बात कतई नहीं कह सकते हैं कि बरसात से पहले इस प्रकार की घटनाएं होती हैं।

आप अन्नदाता पर इस प्रकार का आरोप लगा रहे हैं? आप आरोप नहीं लगा रहे आप लीपापोती कर अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। राज्य सरकार को सुनिश्चित करना होगा कि बिहार की जनता में सुरक्षा का भाव आए। साथ ही उन्होंने वैशाली में एक बच्ची गायिका की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि थाना स्तर के अधिकारियों को हटाने से कुछ नहीं होगा।

बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा चिराग ने इंडिया गठबंधन की बैठक पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बैठकें करने से कोई फायदा नहीं होगा जब ठोस परिणाम न ही निकलें तो। साथ ही उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि रोजगार देना अच्छी बात है, लेकिन डर है कि कहीं रोजगार के बदले जमीन लिखवाने की मांग न हो जाए।

Web Title: Murder in Paras Hospital murder child singer in Vaishali CM Nitish must pay attention Chirag Paswan said officials running away whitewashing

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे