लाइव न्यूज़ :

Mumbai migrant crisis: गुमराह करने वाली खबर के मामले में गिरफ्तार किए गए पत्रकार को जमानत मिली, 10 लोग हिरासत में

By भाषा | Updated: April 16, 2020 17:43 IST

14 अप्रैल को बांद्रा में जमा भीड़ के सिलसिले में 9 लोगों को 19 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। कोर्ट ने टीवी पत्रकार को जमानत दे दी। 

Open in App
ठळक मुद्देमराठी समाचार चैनल में पत्रकार राहुल कुलकर्णी को मुंबई पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया था। वकील सुबोध ने उनकी जमानत की अर्जी डाली और अदालत ने 15 हजार रुपये के मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी। 

मुंबईः मुंबई की एक अदालत ने खबर में गलत जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किये गए एक टीवी पत्रकार को बृहस्पतिवार को जमानत दे दी। वहीं इस मामले में गिरफ्तार 10 अन्य लोगों को 19 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

पत्रकार पर आरोप है कि उन्होंने अपनी खबर में कहा था कि सरकार प्रवासी कामगारों के लिये जन साधारण ट्रेन सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है। आरोप है कि उनकी इस खबर के बाद बांद्रा में भीड़ जमा हो गई थी। मराठी समाचार चैनल के पत्रकार राहुल कुलकर्णी को मुंबई पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया था। प्रवासी कामगारों के मंगलवार को बड़ी संख्या में यहां बांद्रा में जमा होने की घटना के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। कुलकर्णी को बृहस्पतिवार को बांद्रा में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में सौंपने की मांग की।

बहरहाल, अदालत ने कुलकर्णी की न्यायिक हिरासत की पुलिस की मांग को खारिज कर दिया। इसके बाद उनके वकील सुबोध ने तत्काल उनकी जमानत की अर्जी पेश की और संक्षिप्त सुनवाई के बाद अदालत ने 15 हजार रुपये के मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी। वहीं इस मामले में गिरफ्तार 10 अन्य लोगों को 19 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने कुलकर्णी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 269 और 505 तथा महामारी अधिनियम के प्रावधानों तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार कुलकर्णी ने कथित रूप से फर्जी खबर चलाई, जिसमें कहा गया कि रेलवे प्रवासी कामगारों को महाराष्ट्र से उनके गृह नगरों तक भेजने के लिये विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है। पुलिस ने कहा कि खबर देखने के बाद सैंकड़ों प्रवासी कामगार मंगलवार को बांद्रा स्टेशन पर जमा हो गए, जिन्हें बाद में वहां से हटा दिया गया। इस बीच, शिवसेना नेता संजय राउन ने कुलकर्णी को जमानत देने के अदालत के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बांद्रा में कामगारों के जमा होने के मामले में पत्रकार को गिरफ्तार किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

राउत ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि सरकार और मीडिया दोनों लोकतंत्र के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, ''दोनों पक्षों को इस बात को लेकर सतर्क रहना चाहिये कि ऐसी घटना दोबारा न हो। पत्रकार राहुल कुलकर्णी को जमानत मिलने पर मुझे खुशी हुई।

पुलिस को उन आरोपों की सच्चाई का पता लगाना चाहिये जिनके तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया।'' राउत शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के कार्यकारी संपादक भी हैं। उन्होंने कहा कि मैं यह बातें एक नेता के तौर पर नहीं बल्कि पत्रकार की हैसियत से कह रहा हूं। उन्होंने कहा कि इस समस्या के लिये रेलवे भी जिम्मेदार है।

टॅग्स :मुंबईकोरोना वायरसमहाराष्ट्र में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

भारतबीड सरपंच हत्याकांड: सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विरोध तेज करेंगे मराठा नेता मनोज जरांगे

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार