लाइव न्यूज़ :

मोतिहारीः 10 लाख के इनामी कुख्यात खालिस्तानी आतंकी कश्मीरा सिंह गालवाड़ी उर्फ बलबीर सिंह अरेस्ट, एनआईए ने धर दबोचा

By एस पी सिन्हा | Updated: May 12, 2025 15:19 IST

Motihari: पकड़े गए आतंकी से एनआईए के अलावा रॉ और आईबी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है।

Open in App
ठळक मुद्देपंजाब के लुधियाना निवासी हरि सिंह का बेटा है। आतंकी से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। टीम गुप्त जगह पर खालिस्तानी आतंकवादी से पूछताछ कर रही है।

Motihari:बिहार के मोतिहारी से एनआईए ने 10 लाख के इनामी कुख्यात खालिस्तानी आतंकी कश्मीरा सिंह गालवाड़ी उर्फ बलबीर सिंह को धर दबोचा है। खालिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार करने के बाद एनआईए की टीम सदर अस्पताल पहुंची, जहां उसका मेडिकल कराया गया। उसके बाद उसको अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एनआईए की टीम अब खालिस्तानी आतंकी बलवीर सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर चंडीगढ़ चली गई है। वह पंजाब के लुधियाना निवासी हरि सिंह का बेटा है। पकड़े गए आतंकी से एनआईए के अलावा रॉ और आईबी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है।

आतंकी से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 10 लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर सिंह उर्फ बलबीर सिंह को एनआईए टीम ने मोतिहारी पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। एनआईए की टीम गुप्त जगह पर खालिस्तानी आतंकवादी से पूछताछ कर रही है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी गलवड्डी साल 2016 में पंजाब की नाभा जेल से फरार हुए 6 अपराधियों में शामिल था। यह मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया कार्यालय पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमले का मुख्य आरोपी भी है। गिरफ्तार आतंकी न सिर्फ आपराधिक साजिशों में शामिल था बल्कि आतंकी नेटवर्क पनाह देने, रसद सहायता और फंडिंग भी मुहैया कराता था।

एनआईए की विशेष अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया था और उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आतंकी के बैंक एकाउंट में करोड़ों के ट्रांजेक्शन के सबूत एजेंसियों के हाथ लगे हैं। इतना ही नहीं कश्मीर सिंह उर्फ बलवीर सिंह के नेपाल में आधा दर्जन से ज्यादा बैंक एकाउंट हैं।

सूत्रों की मानें तो अमेरिका सहित अन्य जगहों से बलवीर के एकाउंट में खालिस्तान के नाम पर करोड़ो रुपये की फंडिंग हुई है। फंडिंग के करोड़ों रुपए को बलवीर सिंह ने कहां भेजा? नेपाल में बलवीर के कौन कौन मददगार हैं? इन तमाम सवालों का जवाब सुरक्षा एजेंसी जानने में लगी हुई है।

बता दें कि एनआईए ने 20 अगस्त 2022 को केस नंबर-आरसी37/2022/एनआईए/डीएलआई के तहत एनआईए थाना दिल्ली में विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की थी। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में उसने कई एजेंसियों का नाम भी बताया है, जिनसे उसे मदद मिल रही थी।

पूछताछ में मिले अहम जानकारी के बाद खुफिया एजेंसी ने नेपाल और भारत मे बैठे मददगारों की कुंडली खंगालना शुरू कर दिया है। कश्मीर सिंह उर्फ बलबीर सिंह के पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित कुछ कागजात भी बरामद हुए हैं, जिनकी सघन जांच एनआईए कर रही है।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीपंजाबएनआईएबिहारIPS
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट7.93 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क?, शिखर धवन-सुरेश रैना के बाद युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, मिमी चक्रवर्ती और सोनू सूद पर एक्शन

क्राइम अलर्टधारः शिवानी लॉज में पुलिस अधिकारी करण सिंह रावत की संदिग्ध मौत, संघर्ष या बाहरी चोट का सबूत नहीं मिला

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

क्राइम अलर्टमानसिक रूप से परेशान, पत्नी लाड बाई ने पति मोहन गुर्जर को कुल्हाड़ी से काट डाला, कुएं में कूदी

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टVIDEO: तेलंगाना में दहेज की मांग को लेकर पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

क्राइम अलर्टOdisha Murder: संपत्ति विवाद के चलते 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या, पोते ने किया दादी का कत्ल

क्राइम अलर्टDelhi: 52 साल के बिजनेसमैन को मारी 69 गोलियां, हत्या के पीछे बड़ी वजह; पुलिस जांच में आरोपी का खुलासा

क्राइम अलर्ट2009 में हत्या और 2025 में अरेस्ट, 16 साल बाद पति धर्मेंद्र रामशंकर और पत्नी किरण धर्मेंद्र सोनी इंदौर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट‘ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर’ अनुराग द्विवेदी के उन्नाव-लखनऊ में ठिकानों समेत 09 जगहों पर छापे, 4 लग्जरी कार जब्त, हवाला के जरिए दुबई में रियल एस्टेट में निवेश