Mohali Shocker: कौन थे अभिषेक स्वर्णकार? पार्किंग विवाद में पीटकर हत्या
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 13, 2025 14:32 IST2025-03-13T14:31:44+5:302025-03-13T14:32:50+5:30
Mohali Shocker: मोहाली में पार्किंग विवाद को लेकर पड़ोसी द्वारा कथित तौर पर धक्का दिए जाने से भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) के एक शोधकर्ता की मौत हो गई।

file photo
Mohali Shocker: पंजाब के मोहाली में पार्किंग के मुद्दे पर पड़ोसी से झगड़े के बाद 39 वर्षीय वैज्ञानिक अभिषेक स्वर्णकार की हत्या कर दी गई। झारखंड के रहने वाले स्वर्णकार हाल ही में इलाज के लिए भारत लौटे थे और सेक्टर 67 में किराए के मकान में रह रहे थे। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पूरी लड़ाई सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में स्वर्णकार को सफेद टी-शर्ट और उसके पड़ोसी मोंटी को काली जैकेट में दिखाया गया है। मोंटी को स्वर्णकार पर लगातार हमला करते देखा जा सकता है, जबकि कुछ पड़ोसी देखते हैं लेकिन हस्तक्षेप नहीं करते। यह फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह घटना मंगलवार रात की है जब अभिषेक स्वर्णकार अपनी मोटरसाइकिल पार्क कर रहे थे और उनके पड़ोसी मोंटी (26) ने इस पर आपत्ति जताई। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई जिसके बाद मोंटी ने कथित तौर पर स्वर्णकार (39) को धक्का दे दिया और वह सड़क पर गिर गए।
घटना के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मोंटी ने जमीन पर गिरे स्वर्णकार पर हमला किया लेकिन अन्य लोग उसे दूर ले गए। वीडियो में स्वर्णकार को पहले आसपास के लोगों की मदद से खड़े होते हुए देखा गया, लेकिन वह फिर से गिर गए। पुलिस ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
उसने बताया कि आरोपी ही पीड़ित को अस्पताल ले गया। पुलिस ने बताया कि स्वर्णकार किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और उनका डायलिसिस चल रहा था। वह झारखंड के रहने वाले थे और अपने माता-पिता के साथ मोहाली में किराए के मकान में रह रहे थे। वह मोहाली के आईआईएसईआर में शोधकर्ता था।
मोहाली पुलिस थाना फेज-11 के थाना प्रभारी गगनदीप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।