PIB Fact Check Viral Message: सोशल मीडियो पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी हर घर से एक लोग को नौकरी दे रही है। पोस्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि सरकार एक नई योजना लेकर आई है जिसके तहत हर घर से एक शख्स को नौकरी मिलेगी।
दावा में यह भी कहा जा रहा है कि देश की बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए पीएम मोदी ने 'एक परिवार एक नौकरी योजना' लाए है जिसमें सभी को नौकरी मिलेगी। यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बिना कुछ जाने इसे दूसरों को फार्वड भी कर रहे है।
वायरल पोस्ट पर PIB ने क्या कहा
इस पोस्ट पर बोलते हुए PIB ने कहा, 'एक YouTube वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की 'एक परिवार एक नौकरी योजना' के तहत हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।'
मामले में PIB ने कहा कि वे इस दावे के बारे में पता किए है और यह एक फर्जी दावा व खबर है। PIB ने यही भी कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चल रही है और न ही पीएम मोदी ने ऐसी कोई योजना की बात कही है।
लोगों से सतर्क रहने को कहा गया
PIB ने इस सोशल मीडिया के दावे को फर्जी बताया और कहा कि इस पोस्ट के जरिए किसी के साथ फ्राड हो सकता है। ऐसे में लोगों से सतर्क रहने और इस तरीके के झूठे दावे में फंसकर अपने पैसे और कागजात किसी के साथ शेयर न करने की बात कही है। पीआईबी द्वारा इस तरीके के फर्जी मैसेज पर विश्वास न करने और इन मैसेज को किसी को फॉरवर्ड करने से पहले उसे क्रॉस चेक करने को भी कहा गया है।