नाबालिग लड़की के साथ 400 लोगों ने किया रेप, तीन हुए अब तक गिरफ्तार, महाराष्ट्र के बीड की घटना

By विनीत कुमार | Updated: November 15, 2021 09:20 IST2021-11-15T09:20:58+5:302021-11-15T09:20:58+5:30

महाराष्ट्र के बीड जिले में एक नाबालिग लड़की का 400 लोगों द्वारा रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने कहा है कि मामले में जांच जारी है। अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Minor married girl raped by 400 people in 6 months in Maharashtra’s Beed, 3 arrested | नाबालिग लड़की के साथ 400 लोगों ने किया रेप, तीन हुए अब तक गिरफ्तार, महाराष्ट्र के बीड की घटना

बीड में नाबालिग लड़की के साथ 6 महीनों में 400 लोगों ने किया रेप (फाइल फोटो)

Highlights महाराष्ट्र के बीड जिले में 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना।रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत करने गई लड़की का एक पुलिसकर्मी द्वारा भी उत्पीड़न किया गया।पुलिस के अनुसार मामले की जांच जारी है, अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बीड: महाराष्ट्र के बीड जिले में 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ 6 महीनों में 400 लोगों द्वारा रेप का विभत्स मामला सामने आया है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक लड़की का एक पुलिसकर्मी द्वारा भी उस समय उत्पीड़न किया गया जब उसने रेप के संबंध में शिकायत कराने की कोशिश की। नाबालिग लड़की अब दो महीने की गर्भवती है।

बहरहाल, लड़की के शिकायत दर्ज कराने के बाद केस दर्ज किया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीड के एसपी राजा रामसामी ने रविवार को बताया कि मामले में अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

रामसामी के मुताबिक नाबालिग लड़की का पिछले छह महीनों में कथित तौर पर 400 लोगों द्वारा बलात्कार किया गया और यहां तक ​​कि पुलिसकर्मी पर भी पीड़िता का यौन शोषण करने का आरोप है।

लड़की ने अपनी शिकायत में क्या कहा है?

पुलिस के पास दर्ज शिकायत के मुताबिक लड़की ने कुछ साल पहले अपनी मां को खो दिया। इसके बाद उसके पिता ने करीब 8 महीने पहले उसकी शादी करा दी। हालांकि, यही से उसके उत्पीड़न की कहानी शुरू होती है। लड़की को उसका पति मारता-पीटता था। ससुराल वाले भी लगातार उसे प्रताड़ित करते रहे।

इन सबसे परेशान होकर लड़की अपने ससुराल से भाग गई और पिता के पास आकर रहना चाहती थी। पिता ने हालांकि उसे रखने से मना कर दिया। ऐसे में वह अपने गुजारे के लिए मजबूरन बीड जिले में अंबाजोगई बस स्टैंड पर भीख मांगने लगी। इसके बाद उसे यौन उत्पीड़न झेलना पड़ा।

बाल कल्याण समिति को दिए एक बयान में लड़की ने बताया, 'मेरे साथ कई लोगों ने दुर्व्यवहार किया है। मैं कई बार अंबाजोगई थाने में शिकायत दर्ज कराने गई, लेकिन पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बजाय मुझे एक पुलिसकर्मी ने परेशान किया।'

आखिरकार पिछले सप्ताह पुलिस ने शिकायत और मामला दर्ज किया। अभी जांच चल रही है और अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Web Title: Minor married girl raped by 400 people in 6 months in Maharashtra’s Beed, 3 arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे