लाइव न्यूज़ :

Meghalaya Honeymoon Murder: मुख्य आरोपी 21 वर्षीय राज कुशवाह, पुलिस ने कहा- सोनम के साथ रिलेशनशिप में था, साजिशकर्ता की मां बोली-बेटा बुरी तरह रोया था

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 10, 2025 14:25 IST

Meghalaya Honeymoon Murder: हत्या की साजिश को अमली जामा पहनाने के आरोपी राज कुशवाह की मां ने मंगलवार को दावा किया कि उसका बेटा बेकसूर है और उसे इस मामले में फंसाया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देमेघालय के सोहरा में हत्या को अंजाम देने वाले हमलावर होने का संदेह है।घर लौटने के बाद उसका बेटा बुरी तरह रोया था और ढाढ़स बंधाया था। राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में उनकी पत्नी सोनम (25) कथित रूप से शामिल थी।

Meghalaya Honeymoon Murder: मेघालय पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय सोनम रघुवंशी को उसके नवविवाहित पति राजा रघुवंशी की हत्या के मुख्य संदिग्धों में से एक माना जा रहा है. साथ ही 21 वर्षीय राज कुशवाह को भी इंदौर से गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा कि राज कुशवाह, जिसके सोनम के साथ संबंध होने का संदेह है, अन्य तीन आरोपियों का “हैंडलर” था, जिन पर मेघालय के सोहरा में हत्या को अंजाम देने वाले हमलावर होने का संदेह है।

पुलिस ने कहा कि राज खुद कभी मेघालय में नहीं था। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम के साथ मिलकर, उनकी हत्या की साजिश को अमली जामा पहनाने के आरोपी राज कुशवाह की मां ने मंगलवार को दावा किया कि उसका बेटा बेकसूर है और उसे इस मामले में फंसाया गया है।

बहुचर्चित वारदात के कथित साजिशकर्ता की मां ने यह भी कहा कि रघुवंशी की अंत्येष्टि से घर लौटने के बाद उसका बेटा बुरी तरह रोया था और उसने उसे ढाढ़स बंधाया था। मेघालय पुलिस के मुताबिक] पूर्वोत्तर के इस सूबे में हनीमून मनाने गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में उनकी पत्नी सोनम (25) कथित रूप से शामिल थी।

जिसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) की मदद से वहां भाड़े के तीन हत्यारे बुलाए थे। अधिकारियों ने बताया कि सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने रविवार देर रात आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि कुशवाह समेत चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोप है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर भाड़े के हत्यारों के जरिये पति राजा रघुवंशी की हत्या कराई थी ताकि उसे रास्ते से हटाया जा सके। सोनम का मायका इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके में है। वह फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाली सनमाइका शीट के कारोबार के पारिवारिक प्रतिष्ठान का काम-काज संभालती है।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी राज कुशवाह हालांकि 12वीं फेल है, लेकिन वह इस प्रतिष्ठान में बतौर लेखापाल काम करता है। कुशवाह के कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवार में उसकी मां और तीन बहनें हैं। उसका परिवार मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

यह परिवार इंदौर में किराये के छोटे-से घर में रहता है जिसके बाहर इन दिनों मीडिया कर्मियों का जमघट लगा है। राजा रघुवंशी हत्याकांड में कुशवाह की गिरफ्तारी के बाद से उसकी मां चुन्नी देवी का बुरा हाल है और उन्हें मीडिया कर्मियों के सामने लगातार रोते देखा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा बेटा बेकसूर है। उसे फंसाया गया है।

20 साल का लड़का इतना बड़ा अपराध कैसे कर सकता है? मेरे पति के गुजर जाने के बाद वह हमारे घर में अकेला कमाने वाला है।’’ चुन्नी देवी ने रोते हुए कहा, ‘‘मेरा बेटा राजा रघुवंशी की मौत से दु:खी था और उनकी शवयात्रा में भी गया था। शवयात्रा से लौटने के बाद वह बुरी तरह रो रहा था। मैंने उसे ढाढ़स बंधाया था कि सब ठीक हो जाएगा और अब रोने से क्या फायदा है।’’

उन्होंने बताया कि उनका बेटा सोनम के पारिवारिक प्रतिष्ठान में पिछले दो साल में काम कर रहा था। कुशवाह की छोटी बहन सुहानी ने भी अपने बड़े भाई पर लगे आरोपों को झूठा बताया। उसने इस बात को खारिज किया कि उसके भाई और सोनम के बीच प्रेम प्रसंग है। सुहानी ने कहा, ‘‘मेरे भाई और सोनम के बीच नौकर और मालिक का रिश्ता है।

वह सोनम को दीदी कहकर पुकारता है, जबकि सोनम मेरे भाई को भैया कहकर संबोधित करती है।’’ स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि सोनम के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने और भाड़े के हत्यारों के जरिये इसे अमली जामा पहनाने का आरोपी कुशवाह जांचकर्ताओं की आंखों में धूल झोंकने के लिए खुद मेघालय नहीं गया था और इंदौर में अपना नियमित काम-काज कर रहा था।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के मुताबिक, वह राजा रघुवंशी की अंत्येष्टि से पहले 29 वर्षीय ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर पहुंचे सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी को सहारा देकर संभालता नजर भी आ रहा है। सोनम के पिता ने अपनी बेटी को बेगुनाह बताते हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है।

पुलिस के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कुशवाह और हत्याकांड के तीन अन्य आरोपी- विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी गिरफ्तारी के बाद फिलहाल मेघालय पुलिस की ट्रांजिट हिरासत में हैं। उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है और स्थानीय पुलिस थानों में उनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।

अधिकारियों के मुताबिक चारों आरोपी एक-दूसरे को पहले से अच्छी तरह जानते हैं। अधिकारियों ने बताया कि मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को लापता हो गए थे। उन्होंने बताया कि राजा रघुवंशी का शव दो जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था।

राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। उनकी सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के वास्ते मेघालय के लिए रवाना हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से तहकीकात कर रहा है।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीइंदौरPoliceहत्यामर्डर मिस्ट्रीमेघालयसीबीआई
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टविवाहिता से शादी की?, प्रेमी संदीप के माता-पिता और चार बहन ने मिलकर प्रेमिका ममता को काट डाला, खून से लथपथ शव और पास ही कुल्हाड़ी बरामद

क्राइम अलर्टPatna Crime: थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर युवक को मारी गोली, प्रॉपर्टी डीलर विनोद कुमार पर हमला

क्राइम अलर्टयमुना एक्सप्रेसवेः 7 बस और 3 कार में टक्कर, 13 की मौत और 35 अन्य आग में झुलसे, देखिए हॉरर वीडियो

क्राइम अलर्टरात 2 बजे गोलीबारी, 2 भाई 31 वर्षीय फैजल और 33 वर्षीय नदीम को गोलियों से भूना, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी, बाइक सवार हमलावरों ने दो भाइयों का किया मर्डर

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टGoa fire Case: नाइट क्लब अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से भारत भेजा गया, आज लाए जाएंगे दिल्ली

क्राइम अलर्टGoa: नाइट क्लब अग्निकांड के बाद बड़ी कार्रवाई, 'द केप गोवा’ रेस्तरां नियमों के उल्लंघन के आरोप में सील

क्राइम अलर्टPunjab: मोहाली में कबड्डी प्लेयर की हत्या, कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान गोलीबारी; चौंकाने वाला वीडियो वायरल

क्राइम अलर्टपुणे कोचिंग सेंटरः कक्षा 10 में पढ़ने वाले लड़कों में झगड़ा और गई जान?, सहपाठी को गोंदकर मार डाला

क्राइम अलर्टरात 11 बजे मर्डर, छोटे बच्चे में इतना गुस्सा?, दो नाबालिगों के साथ कहासुनी, 18 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक विशाल की छाती के ऊपरी बाएं और दाएं हिस्से और हाथ पर चाकू से वारकर मारा