81 वर्षीय पिता हादिबंधु साहू और 72 वर्षीय मां शांति साहू की हथौड़ा मारकर हत्या, खून से लथपथ शवों के पास बैठा रहा बेटा हिमांशु, रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2025 16:52 IST2025-07-16T16:51:20+5:302025-07-16T16:52:18+5:30

Mayurbhanj: स्थानीय निवासियों ने बुधवार सुबह बुजुर्ग दंपति हादिबंधु साहू (81) और शांति साहू (72) के शवों और उनके बेटे को देखा जो एक खाट पर बैठा हुआ था।

Mayurbhanj 81-year-old father Hadibandhu Sahu 72-year-old mother Shanti Sahu murdered hammer son Himanshu sat near blood-soaked bodies terrifying incident | 81 वर्षीय पिता हादिबंधु साहू और 72 वर्षीय मां शांति साहू की हथौड़ा मारकर हत्या, खून से लथपथ शवों के पास बैठा रहा बेटा हिमांशु, रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना

सांकेतिक फोटो

Highlightsरौंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना मंगलवार रात बैसिंगा थाना क्षेत्र के ढोनापाल गांव में हुई।स्थानीय निवासियों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हिमांशु को गिरफ्तार किया।शवों को पोस्टमार्टम के लिए बारीपदा के पीआरएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया।

Mayurbhanj: ओडिशा के मयूरभंज जिले में शराब के आदी एक ऑटो चालक ने अपने माता-पिता की कथित तौर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी जिसके बाद रात भर वह उनके खून से लथपथ शवों के पास बैठा रहा। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। रौंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना मंगलवार रात बैसिंगा थाना क्षेत्र के ढोनापाल गांव में हुई।

स्थानीय निवासियों ने बुधवार सुबह बुजुर्ग दंपति हादिबंधु साहू (81) और शांति साहू (72) के शवों और उनके बेटे को देखा जो एक खाट पर बैठा हुआ था। स्थानीय निवासियों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हिमांशु को गिरफ्तार किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए बारीपदा के पीआरएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, हिमांशु ने कल रात हुए झगड़े के बाद पत्थर तोड़ने वाले हथौड़े से अपने माता-पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण हिमांशु की पत्नी और बच्चे लंबे समय से अलग रह रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है। 

Web Title: Mayurbhanj 81-year-old father Hadibandhu Sahu 72-year-old mother Shanti Sahu murdered hammer son Himanshu sat near blood-soaked bodies terrifying incident

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे