जोधपुर में लड़कियों से ‘द केरल स्टोरी’ देखने की अपील करने पर एक व्यक्ति की पिटाई, गला काटने की दी गई धमकी

By रुस्तम राणा | Published: May 8, 2023 03:36 PM2023-05-08T15:36:04+5:302023-05-08T15:38:01+5:30

यह घटना जोधपुर के उदय मंदिर में तब सामने आई जब सरगरा ने महिलाओं से अदा शर्मा अभिनीत फिल्म 'द केरला स्टोरी' को अनिवार्य रूप से देखने का आग्रह किया।

Man thrashed, threatened with throat slit for urging girls to watch 'The Kerala Story' in Jodhpur | जोधपुर में लड़कियों से ‘द केरल स्टोरी’ देखने की अपील करने पर एक व्यक्ति की पिटाई, गला काटने की दी गई धमकी

जोधपुर में लड़कियों से ‘द केरल स्टोरी’ देखने की अपील करने पर एक व्यक्ति की पिटाई, गला काटने की दी गई धमकी

Highlightsपीड़ित की पहचान 24 वर्षीय अभिषेक सरगरा के रूप में हुई है, जो विश्व हिन्दू परिषद का सदस्य है सरगरा ने महिलाओं से अदा शर्मा अभिनीत फिल्म 'द केरल स्टोरी' को अनिवार्य रूप से देखने का आग्रह कियासुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित यह फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में एक व्यक्ति की ‘द केरल स्टोरी’फिल्म की सकारात्मक समीक्षा अपने सोशल मीडिया पर साझा करने व लोगों खासतौर पर महिलाओं से इस फिल्म को देखने की अपील करने पर कथित तौर पर पिटाई की गई है और उसे धमकी दी गई। साथ ही बदमाशों ने उसे गला काटने की धमकी दी। 

पीड़ित की पहचान 24 वर्षीय अभिषेक सरगरा के रूप में हुई है, जो विश्व हिन्दू परिषद का सदस्य है और दलित समुदाय से आता है। यह घटना जोधपुर के उदय मंदिर में तब सामने आई जब सरगरा ने महिलाओं से अदा शर्मा अभिनीत फिल्म 'द केरल स्टोरी' को अनिवार्य रूप से देखने का आग्रह किया। 

पुलिस ने बताया कि उसने मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का सदस्य है और उसने मंदिर पुलिस थाने में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। सरगरा ने तीन लोगों की पहचान पिंटू, अमन और अली के रूप में की है जिन्होंने उसे पीटा और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

दरअसल, फिल्म देखने के बाद, सरगरा ने अपना व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि "द केरल स्टोरी' अवश्य देखी जानी चाहिए और सभी लड़कियों को धर्मांतरण से सुरक्षित रहने के लिए फिल्म देखनी चाहिए।"

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) देरावर सिंह ने कहा, ‘‘पीड़ित ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा कि वह शनिवार रात को घर लौट रहा था तभी तीन लोगों ने उसे रोक लिया और व्हाट्सऐप स्टेटस पर फिल्म की प्रशंसा कर उनके समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘आरोपियों ने शिकायतकर्ता को गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी और उससे मारपीट की।’’ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित यह फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी।

(इनपुट एजेंसी के साथ)

Web Title: Man thrashed, threatened with throat slit for urging girls to watch 'The Kerala Story' in Jodhpur

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे