महाशिवरात्रि के मौके पर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को थी गोली मारने की तैयारी, पुलिस ने एक को धर दबोचा

By एस पी सिन्हा | Published: February 14, 2023 02:22 PM2023-02-14T14:22:35+5:302023-02-14T14:22:35+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाशिवरात्रि के मौके पर हाजीपुर में स्थित बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से निकलने वाले जुलूस में केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर हमले की तैयारी थी। 

Man held in Bihar for threatening to kill Union Minister Nityanand Rai in viral video | महाशिवरात्रि के मौके पर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को थी गोली मारने की तैयारी, पुलिस ने एक को धर दबोचा

महाशिवरात्रि के मौके पर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को थी गोली मारने की तैयारी, पुलिस ने एक को धर दबोचा

Highlightsगिरफ्तार युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी भी नगर थाने में दर्ज किया गया हैगिरफ्तार युवक की पहचान माधव कुमार उर्फ माधव झा के नाम से हुई हैकेन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को महाशिवरात्री के मौके पर मारने का था प्लान

पटना: केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को महाशिवरात्री के मौके पर हत्या करने की योजना का मामला सामने आया है। इस हत्या को लेकर युवकों ने बकायदा वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल किया, जिसके बाद पुलिस मकहमा में अफरा-तपरी मच गई। वीडियो में कहा गया है की नित्यानंद की सुपारी लेकर महाशिवरात्रि के मौके पर गोली मार देने का मन है। 3 साल से सपने में आ रहा है कि नित्यानंद राय को मार दिया है। शिवरात्रि के मौके नित्यानंद राय को गोली मारेंगे।

आनन-फानन में पुलिस ने वीडियो में दिख रहे एक युवक को वैशाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाशिवरात्रि के मौके पर हाजीपुर में स्थित बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से निकलने वाले जुलूस में केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर हमले की तैयारी थी। 

दो दिन पहले यह वीडियो बनाया गया था। जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इसकी भनक लगते ही जिले के एसपी ने एक विशएष टीम बनाकर कार्रवी का निर्देश दिया था और फिर इस टीम ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पुछताछ में मिली जानकारी के आधार पर वीडियो में दिख रहे दूसरे युवकों की तलाश की जा रही है। 

वहीं युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी भी नगर थाने में दर्ज किया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम माधव कुमार उर्फ माधव झा है। वह वैशाली जिले के गोरौल का रहने वाला है, जिसे पुलिस ने सांची पट्टी के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया है। बताते दें कि हाजीपुर के बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से निकलने वाली शिव बारात में प्रत्येक वर्ष केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय खुद शामिल होते हैं। 

बाबा भोलेनाथ को बैलगाड़ी पर सवार कर नित्यानंद गाड़ीवान बनते हैं। एक जुलूस में लाखों की भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालुओं के बीच करीब पांच किलोमीटर की दूरी तय की जाती है। इस बार शिव बारात में नित्यानंद राय के शामिल होने का कार्यक्रम तय था। इसमें बदमाश ने उन पर हमले की तैयारी थी।

Web Title: Man held in Bihar for threatening to kill Union Minister Nityanand Rai in viral video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे