Mainpuri to Ajmer: मई 2024 में कोचिंग संस्थान जाते समय 17 वर्षीय किशोरी लापता?, गांव से अगवा कर नीरज ने विष्णु माली को बेचा, 9 माह बाद विवाहिता के रूप में मिली

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 15, 2025 15:39 IST2025-02-15T15:38:42+5:302025-02-15T15:39:28+5:30

Mainpuri to Ajmer: पुलिस ने बताया कि लड़की की शादी विष्णु माली से हो गई, और जब विष्णु माली ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं तब पता चला कि लड़की अजमेर में है।

Mainpuri to Ajmer 17-year-old girl missing going coaching May 2024 Kidnapped village neeraj sold to Vishnu Mali found after 9 months married woman | Mainpuri to Ajmer: मई 2024 में कोचिंग संस्थान जाते समय 17 वर्षीय किशोरी लापता?, गांव से अगवा कर नीरज ने विष्णु माली को बेचा, 9 माह बाद विवाहिता के रूप में मिली

सांकेतिक फोटो

Highlightsव्यक्ति ने अगवा कर लिया था और उसे अजमेर में विष्णु माली नामक व्यक्ति को बेच दिया था।लड़की के पिता ने कुर्रा थाने में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।राजगढ़ (राजस्थान) के विष्णु माली के साथ उसकी पत्नी के रूप में रह रही थी।

Mainpuri to Ajmer: नौ महीने पहले कथित रूप से अगवा कर ली गयी मैनपुरी जिले के कुर्रा थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय एक लड़की अजमेर में विवाहिता के रूप में मिली है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि इस किशोरी को उसके गांव के समीप के एक गांव के एक व्यक्ति ने अगवा कर लिया था और उसे अजमेर में विष्णु माली नामक व्यक्ति को बेच दिया था। पुलिस ने बताया कि इसके बाद लड़की की शादी विष्णु माली से हो गई और जब विष्णु माली ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं तब पता चला कि लड़की अजमेर में है।

कुर्रा थाने के प्रभारी अरविंद सिंह ने शनिवार को बताया, ‘एक गांव की 17 वर्षीय यह किशोरी मई 2024 में कोचिंग संस्थान जाते समय लापता हो गई थी। पास के गांव का नीरज उसका अपहरण कर उसे राजस्थान ले गया था, जहां उसने उसे विष्णु माली नामक व्यक्ति को सौंप दिया।’ उन्होंने बताया कि लड़की के पिता ने कुर्रा थाने में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि जांच के दौरान सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि किशोरी अजमेर में है, क्योंकि विष्णु माली ने फेसबुक पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की थीं। उन्होंने यह भी कहा कि लड़की को अजमेर से बरामद किया गया, जहां वह सुनहर मोहला राजगढ़ (राजस्थान) के विष्णु माली के साथ उसकी पत्नी के रूप में रह रही थी।

उन्होंने बताया कि विष्णु माली को गिरफ्तार कर मैनपुरी लाया गया और विधिक कार्रवाई के तहत बुधवार को जेल भेज दिया गया। सिंह ने कहा कि विष्णु माली ने पुलिस को बताया कि नीरज किशोरी को शादी के लिए उसके पास लाया था तथा शादी के बाद वे पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। उन्होंने कहा कि लड़की ने मेडिकल जांच से इनकार कर दिया और बृहस्पतिवार को उसका अदालत में बयान दर्ज किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कुमार ने बताया कि जांच के दौरान वास्तविक तथ्य सामने आएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जो अपराध किए गए हैं, उनके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। नीरज की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और उसकी गिरफ्तारी के बाद तथ्य सामने आएंगे।’’

Web Title: Mainpuri to Ajmer 17-year-old girl missing going coaching May 2024 Kidnapped village neeraj sold to Vishnu Mali found after 9 months married woman

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे