Maharashtra Ki Khabar: व्यक्ति ने पत्नी समेत दो लोगों पर कुल्हाड़ी से किया हमला, प्रेमी संग करने वाली थी शादी, जानें पूरा मामला
By भाषा | Updated: April 16, 2020 19:56 IST2020-04-16T19:56:40+5:302020-04-16T19:56:40+5:30
अधिकारी ने बताया हमले में दीपाली, प्रेमी नितेश और महिला के दादा गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं और उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Maharashtra Ki Khabar: व्यक्ति ने पत्नी समेत दो लोगों पर कुल्हाड़ी से किया हमला, प्रेमी संग करने वाली थी शादी, जानें पूरा मामला
पालघर:महाराष्ट्र में पालघर जिले के जवाहर तालुका में 35 साल के व्यक्ति ने अलग रह रही पत्नी और दो अन्य पर कथित रूप से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जवाहर थाने में सहायक पुलिस निरीक्षक एबी लेंगरे ने बताया कि राजू माली ने बुधवार तड़के अलग रह रही अपनी पत्नी, उसके प्रेमी और पत्नी के दादा पर कथित रूप से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक, माली ने दीपाली वाघ (24) से शादी की थी और दंपति की तीन साल की एक बेटी भी है। अधिकारी ने बताया कि पति और पत्नी अलग-अलग रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी को हाल में पता चला कि दीपाली, नितेश जुवाले से शादी करने की योजना बना रही है और दोनों कोविड-19 को देखते हुए लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से शहर आए हैं।
दीपाली एरोली में काम करती है। अधिकारी ने बताया हमले में दीपाली, प्रेमी नितेश और महिला के दादा गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं और उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है और उसके खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है।