बालापुर: बालापुर तहसील के एक ग्रामीण अंचल की 28 वर्षीय विवाहिता से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में बालापुर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
28 वर्षीय पीड़िता की रपट के अनुसार स्वप्निल सुरेंद्र लाड़ एवं निखिल सुरेंद्र लाड़ ने उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी की. इस मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को धारा 452, 354, 323, 504, 506, 34 के तहत आरोपी नामजद किया.
वहीं, रविवार को लड़की के अपहरण का एक अन्य मामला बालापुर से सामने आया है. बता दें कि बालापुर तहसील की एक 17 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसला कर उसका अपहरण किए जाने की घटना प्रकाश में आई है. किशोरी के परिजनों की रपट के अनुसार कोई युवक उनकी किशोरी को अपने साथ भगा ले गया. इसी के आधार पर पुलिस ने धारा 363 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर किशोरी को खोजना शुरू कर दिया है.