Maharasahtra Accident: चलती बाइक से दो युवकों को रील बनाना पड़ गया महंगा, हादसे का हुए शिकार, 1 की मौत

By आकाश चौरसिया | Updated: July 6, 2024 15:35 IST2024-07-06T14:59:49+5:302024-07-06T15:35:27+5:30

सामने आए वीडियो में दो युवक तेज रफ्तार बाइक पर रील बनाते हुए दिख रहे हैं, लेकिन इतने में ही चलती गाड़ी हादसे का शिकार हो जाती है और परिणाम के रूप में दोनों दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।

Maharasahtra Making video on moving bike proved costly for two youths one died in the accident | Maharasahtra Accident: चलती बाइक से दो युवकों को रील बनाना पड़ गया महंगा, हादसे का हुए शिकार, 1 की मौत

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsमहाराष्ट्र के धुले-सोलापुर हाईवे (Dhule-Solapur Highway) से एक वीडियो सामने आयाजिसमें दो युवक हाईवे पर चल रहे हैंलेकिन, रील बनाने के चक्कर में दोनों हादसे का शिकार हो जाते हैं

मुंबईमहाराष्ट्र के धुले-सोलापुर हाईवे (Dhule-Solapur Highway) से एक वीडियो सामने आया, जिसमें दो युवक रील बनाते हुए देखे जा सकते हैं। लेकिन, इस दौरान दोनों हादसे का शिकार हो जाते हैं। दुर्घटना में अभी एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। ऐसे में वीडियो के सामने आने से लोगों को हाईवे पर गाड़ी चलाने के लिए सावधान करने वाले हैं, जिससे वे आगे कभी इस तरह की गलती न करें, अन्यथा हादसे का शिकार हो सकते हैं। 

सामने आए वीडियो में दो युवक तेज रफ्तार बाइक पर रील बनाते हुए दिख रहे हैं, लेकिन इतने में ही चलती गाड़ी हादसे का शिकार हो जाती है और परिणाम के रूप में दोनों दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। सामने आई खबर से पता चला कि बाइक चला रहे शख्स की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, हादसे में दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है। 

यह हादसा धुले-सोलापुर हाईवे पर हुआ और ये बीड बाईपास के पास हुआ है। फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार और तेजी से वायरल हो रहा है। 

घटना के कथित एक मिनट लंबे वीडियो में, दोनों-बिना हेलमेट के राजमार्ग पर अपनी मोटरसाइकिल पर लहराते दिखे। फिर जैसे ही कैमरे के पीछे बैठा व्यक्ति खुद को रिकॉर्ड कर रील बनाता है, तभी  उसका दोस्त, जो गाड़ी चला रहा था, वो भी कैमरे के मुड़ते ही और मुस्कुराता है। इतने में ही गाड़ी पर अपना संतुलन ड्राइवर ने खो देता है और गाड़ी डिवाइडर से टकरा जाती है, फिर हादसा हो गया। 

हालांकि, हादसे से पहले पीछे बैठा व्यक्ति 'वी' चिन्ह दिखाता है, और ड्राइवर भी हां में हां मिलाते हुए पीछे मुड़कर देखने लगता है। इतने में डिवाइडर से हुई टक्कर की चपेट में आते ही दोनों हवा में उछल गए और सड़क पर जा गिरे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई।

इसके अलावा, वीडियो के अंत में और दुर्घटना के बाद कैमरा ऊपर आसमान की ओर मुड़ता है, यह सुना जा सकता है कि घायल व्यक्ति राजमार्ग पर गुजर रहे किसी व्यक्ति से मदद मांग रहा है। घायल व्यक्ति ने मराठी में किसी से कहा, "मेरी मदद करो, मुझे खून बह रहा है। मेरा पैर मुड़ गया है"।

Web Title: Maharasahtra Making video on moving bike proved costly for two youths one died in the accident

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे