Maharajganj Crime News: महाराजगंज जिले के बृजमनगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपनी पत्नी और बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और शवों को कमरे में बंद कर भाग गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी बाजार इलाके में मनीष मिश्रा नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी विजय लक्ष्मी (40) और बेटे शौर्य मिश्रा (नौ) की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और दोनों शवों को कमरे में बंद कर भाग गया।
उन्होंने बताया कि रविवार को पुलिस दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। उनके अनुसार वारदात के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक ऐसा बताया जाता है कि आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है और अब उसकी तलाश की जा रही है।