मध्य प्रदेश: आदिवासी युवती को भगाने पर देवास के उदयनगर में हंगामा, थाने का घेराव कर बाइक, कार के साथ धर्मिक स्थल में तोड़फोड़

By नितिन गुप्ता | Published: August 28, 2022 08:44 AM2022-08-28T08:44:50+5:302022-08-28T08:50:23+5:30

मध्य प्रदेश के देवास जिला के उदयनगर गांव में एक लड़की के मुस्लिम युवक के साथ जाने पर शनिवार को जमकर बवाल मचा। एक धार्मिक स्थल में भी तोड़फोड़ की गई।

Madhya Pradesh: Udayanagar of Dewas ruckus, vandalizing of religious place with bike, car by mob | मध्य प्रदेश: आदिवासी युवती को भगाने पर देवास के उदयनगर में हंगामा, थाने का घेराव कर बाइक, कार के साथ धर्मिक स्थल में तोड़फोड़

देवास के उदयनगर में जमकर हंगामा

देवास (मध्य प्रदेश): देवास जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर बागली तहसील के गाँव उदयनगर में एक दलित युवती के मुस्लिम युवक के साथ जाने पर बवाल मच गया। युवती के परिजनों और ग्रामीणों ने अपहरण का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को मांग को लेकर शनिवार को नगर बंद रखा गया। 

थाने का घेराव कर आरोपित को पकड़ने की मांग की गई। इसके बाद गांव में जुलूस भी निकाला गया। इसी दौरान आरोपित और  उसके रिश्तेदारों के घर पर पत्थर फेंके गये। आरोपित के परिवार की दो बाइकों में तोड़फोड़ की गी। साथ ही एक धार्मिक स्थल में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने पहुँचकर स्थिति को संभाला।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों के 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ने का आश्वासन के बाद स्थिति सामान्य हुई। अपह्रत युवती के भाई रितिक, पिता कैलाश वर्मा ने उदयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें कहा गया है कि युवती 4 भाई-बहन हैं। एक बहन तथा भाई स्कूल गये हुए थे। पिता भी बाहर गये हुए थे। एक भाई रितिक के अनुसार वह और बहन शुक्रवार दोपहर खेत मे काम कर रहे थे, तभी आरोपी फरजान, पिता सज्जूदीन (उम्र 20 वर्ष) आया और बहन नेहा (19 वर्ष, बदला हुआ नाम) को आवाज देकर अपने पास बुलाया और बाइक पर बैठाकर ले गया। 

बाद में अपह्रत युवती के परिजनों ने आरोपी को गाँव मे तलाशा लेकिन वह नही मिला। इस मामले की खबर आदिवासी समाज मे फैलने के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुबह से उदयनगर बन्द रख कर थाने का घेराव किया। जुलूस निकालकर कर आरोपी के घर पर पथराव कर बाइक और एक चार पहिया वाहन को नुकसान पहुचाया। 

इस बीच कुछ लोगो ने गाँव के धार्मिक स्थल पर भी तोड़फोड़ कर दी । हंगामें की खबर मिलने पर बागली एसडीएम शोभाराम सोलंकी ऒर एएसपी सूर्यकान्त शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। एसडीएम सोलंकी ने पीड़ित परिवार से बात की और आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया , इसके बाद गांव में स्थिति सामान्य हुई। 

गाँव मे हुए हंगामे के बाद जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल गाँव पहुंचा और फ्लैग मार्च किया गया। फिलहाल उदयनगर में हालात शांतिपूर्ण हैं । एसडीएम शोभाराम सोलंकी ने बताया कि युवती के भाई की रिपोर्ट पर आरोपी फरजान के खिलाफ भादवी की धारा 365 और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उधर दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल इलाके में शांति है, किन्तु एहतियात के रूप में गाँव में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Web Title: Madhya Pradesh: Udayanagar of Dewas ruckus, vandalizing of religious place with bike, car by mob

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Madhya Pradesh