लाइव न्यूज़ :

Madhya Pradesh Road Accident: 3 सड़क दुर्घटना में 11 की मौत और 10 घायल, प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे लोग, सीएम मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 11, 2025 14:49 IST

Madhya Pradesh Road Accident: जिलाधीश दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि जबलपुर के सिहोरा कस्बे के पास सुबह करीब 8.30 बजे सीमेंट से लदे एक ट्रक ने एक मिनी बस को टक्कर मार दी, जिससे प्रयागराज (उत्तर प्रदेश में) से आंध्र प्रदेश लौट रहे यात्री वाहन में सवार सात लोगों की मौत हो गई।

Open in App
ठळक मुद्देइलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य मिनी बस के अंदर फंस गए।कलेक्टर और जबलपुर के पुलिस अधीक्षक बाद में दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

जबलपुर/मैहरःमध्य प्रदेश के जबलपुर, आगर मालवा और मैहर जिलों में मंगलवार सुबह 3 सड़क दुर्घटनाओं में प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे 11 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और लोगों से अपील की कि वे ऐसे स्थानों की यात्रा करते समय खुद को जरूरत से ज्यादा न थकाएं। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे अपने वाहन चालकों को इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए पर्याप्त आराम और नींद लेने का मौका दें। जिलाधीश दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि जबलपुर के सिहोरा कस्बे के पास सुबह करीब 8.30 बजे सीमेंट से लदे एक ट्रक ने एक मिनी बस को टक्कर मार दी, जिससे प्रयागराज (उत्तर प्रदेश में) से आंध्र प्रदेश लौट रहे यात्री वाहन में सवार सात लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मिनी बस में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि ट्रक गलत दिशा से हाइवे पर जा रहा था, जिससे यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य मिनी बस के अंदर फंस गए।

कलेक्टर और जबलपुर के पुलिस अधीक्षक बाद में दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मिनी बस के पीछे चल रहा एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) भी उसी ट्रक से टकरा गया, लेकिन उसमें सवार लोग सुरक्षित बच गए।

मुख्यमंत्री यादव ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अधिकारियों को पीड़ितों को हरसंभव मदद मुहैया कराने और पार्थिव शरीर को आंध्र प्रदेश ले जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। नादान देहात थाना प्रभारी के.एन. बंजारे ने बताया कि मैहर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर कंचनपुर गांव के पास सुबह करीब चार बजे एक अज्ञात वाहन ने एक एसयूवी को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि एसयूवी सवार लोग प्रयागराज में महाकुंभ से इंदौर लौट रहे थे। अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को अमरपाटन में प्रारंभिक उपचार के बाद सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मंजू शर्मा (32) और मनोज विश्वकर्मा (42) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि अज्ञात वाहन की पहचान की जा सके।

मध्य प्रदेश के आगर मालवा में कार-ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में मंगलवार को एक कार और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोतवाली थाना प्रभारी अनिल मालवीय ने बताया कि यह हादसा आगर-उज्जैन रोड पर सुबह करीब चार बजे हुआ। कार सवार लोग अपने परिवार के किसी सदस्य का इलाज कराने इंदौर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि राजगढ़ जिले के निवासी अरविंद सिंह और मंजू सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि दो अन्य लोग जो घायल हुए हैं, उनका पहले आगर मालवा जिला अस्पताल में इलाज किया गया और फिर उन्हें उज्जैन के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।

महाकुंभ जा रही तीन महिला श्रद्धालुओं की अज्ञात वाहन से कुचलने से मौत

प्रयागराज जिले के उतरांव थाना अंतर्गत नागनाथपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास मंगलवार को महाकुंभ में स्नान करने जा रहीं तीन श्रद्धालुओं की अज्ञात वाहन से कुचलने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उतरांव थाने के थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नागनाथपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह साढ़े पांच बजे एक पेट्रोल पंप पर बस रोक दी गई जिसमें से कई श्रद्धालु नीचे उतर गए।

इसी दौरान तीन महिलाएं सड़क पर बने डिवाइडर के पास चली गईं। त्रिपाठी ने बताया कि तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने इन महिलाओं को टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं और अस्पताल ले जाते समय तीनों की मृत्यु हो गई। पहचान जगोरी महतो (45), कुंती महतो (70) और अल्पना महतो (47) के रूप में हुई है। बस सवार पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से महाकुंभ में स्नान के लिए आ रहे थे।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीउत्तर प्रदेशआंध्र प्रदेशमध्य प्रदेशसड़क दुर्घटनामहाकुंभ 2025
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया