जबलपुर/मैहरःमध्य प्रदेश के जबलपुर, आगर मालवा और मैहर जिलों में मंगलवार सुबह 3 सड़क दुर्घटनाओं में प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे 11 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और लोगों से अपील की कि वे ऐसे स्थानों की यात्रा करते समय खुद को जरूरत से ज्यादा न थकाएं। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे अपने वाहन चालकों को इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए पर्याप्त आराम और नींद लेने का मौका दें। जिलाधीश दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि जबलपुर के सिहोरा कस्बे के पास सुबह करीब 8.30 बजे सीमेंट से लदे एक ट्रक ने एक मिनी बस को टक्कर मार दी, जिससे प्रयागराज (उत्तर प्रदेश में) से आंध्र प्रदेश लौट रहे यात्री वाहन में सवार सात लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मिनी बस में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि ट्रक गलत दिशा से हाइवे पर जा रहा था, जिससे यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य मिनी बस के अंदर फंस गए।
कलेक्टर और जबलपुर के पुलिस अधीक्षक बाद में दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मिनी बस के पीछे चल रहा एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) भी उसी ट्रक से टकरा गया, लेकिन उसमें सवार लोग सुरक्षित बच गए।
मुख्यमंत्री यादव ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अधिकारियों को पीड़ितों को हरसंभव मदद मुहैया कराने और पार्थिव शरीर को आंध्र प्रदेश ले जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। नादान देहात थाना प्रभारी के.एन. बंजारे ने बताया कि मैहर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर कंचनपुर गांव के पास सुबह करीब चार बजे एक अज्ञात वाहन ने एक एसयूवी को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि एसयूवी सवार लोग प्रयागराज में महाकुंभ से इंदौर लौट रहे थे। अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को अमरपाटन में प्रारंभिक उपचार के बाद सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मंजू शर्मा (32) और मनोज विश्वकर्मा (42) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि अज्ञात वाहन की पहचान की जा सके।
मध्य प्रदेश के आगर मालवा में कार-ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में मंगलवार को एक कार और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोतवाली थाना प्रभारी अनिल मालवीय ने बताया कि यह हादसा आगर-उज्जैन रोड पर सुबह करीब चार बजे हुआ। कार सवार लोग अपने परिवार के किसी सदस्य का इलाज कराने इंदौर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि राजगढ़ जिले के निवासी अरविंद सिंह और मंजू सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि दो अन्य लोग जो घायल हुए हैं, उनका पहले आगर मालवा जिला अस्पताल में इलाज किया गया और फिर उन्हें उज्जैन के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।
महाकुंभ जा रही तीन महिला श्रद्धालुओं की अज्ञात वाहन से कुचलने से मौत
प्रयागराज जिले के उतरांव थाना अंतर्गत नागनाथपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास मंगलवार को महाकुंभ में स्नान करने जा रहीं तीन श्रद्धालुओं की अज्ञात वाहन से कुचलने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उतरांव थाने के थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नागनाथपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह साढ़े पांच बजे एक पेट्रोल पंप पर बस रोक दी गई जिसमें से कई श्रद्धालु नीचे उतर गए।
इसी दौरान तीन महिलाएं सड़क पर बने डिवाइडर के पास चली गईं। त्रिपाठी ने बताया कि तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने इन महिलाओं को टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं और अस्पताल ले जाते समय तीनों की मृत्यु हो गई। पहचान जगोरी महतो (45), कुंती महतो (70) और अल्पना महतो (47) के रूप में हुई है। बस सवार पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से महाकुंभ में स्नान के लिए आ रहे थे।