मध्य प्रदेश: बालू माफिया के खिलाफ रिपोर्ट करने वाले पत्रकार की ट्रक से कुचलकर हत्या, सामने आया CCTV वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: March 26, 2018 01:33 PM2018-03-26T13:33:31+5:302018-03-26T18:41:56+5:30

पत्रकार संदीप शर्मा ने कुछ दिनों पहले शिकायत भी दर्ज करवाई थी, उनको जान से मारने की धमकी मिल रही

Madhya Pradesh Journalist Sandeep Sharma reporting on the sand mafia killed, CCTV footage out | मध्य प्रदेश: बालू माफिया के खिलाफ रिपोर्ट करने वाले पत्रकार की ट्रक से कुचलकर हत्या, सामने आया CCTV वीडियो

मध्य प्रदेश: बालू माफिया के खिलाफ रिपोर्ट करने वाले पत्रकार की ट्रक से कुचलकर हत्या, सामने आया CCTV वीडियो

भोपाल, 26 मार्च: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पत्रकार संदीप शर्मा को एक ट्रक ने कुचल दिया जिसके बाद उनकी मौत हो गयी। संदीप शर्मा ने प्रदेश के बालू माफियाओं के खिलाफ रिपोर्टिंग की थी जिसके बाद से उन्हें जान से मारने की धमकियाँ मिल रही थीं। संदीप शर्मा ने कुछ दिनों पहले ही पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी कि उनको जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। लेकिन पुलिस ने इसके ऊपर कोई एक्शन नहीं लिया था। मध्य प्रदेश में इससे पहले भी बालू माफिया पर पत्रकारों और पुलिस अफसरों की हत्या का आरोप लगता रहा है।बीते चौबीस घंटे में इस तरह मारे जाने वाले संदीप शर्मा तीसरे पत्रकार हैं। इससे पहले रविवार (25 मार्च) को बिहार के एक गाँव के मुखिया ने दो पत्रकारों को कथित तौर पर अपनी स्कॉर्पियों से कुचलकर मार डाला।



 न्यूज एजेंसी एएआई के मुताबिक संदीप शर्मा बाइक से कहीं जा रहे थे और अचानक पीछे से आई ट्रक ने उनपर हमला कर दिया। वीडियो देखकर यह साफ पता चल रहा है कि यह कोई एक्सीडेंट नहीं है बल्कि एक सोची समझी मर्डर की प्लानिंग है। 

घटना सोमवार 26 मार्च सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीचे की है। चौकाने वाली बात यह है कि ड्राइवर ने ट्रक से इस वारदात को अंजाम सिटी कोतवाली के सामने दिया। संदिप शर्मा को ट्रक से कुचलने के बाद ट्रक ड्राइवर ने घटना स्थल से करीब 500 मीटर दूर ट्रक रोका और ट्रक के टायर भी बदले। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह ट्रक मिस्टर भास्कर के नाम से रजिस्टर है।

कई अधिकारियों के खिलाफ कर चुके थे स्टिंग

संदीप हमेशा से ही रेत माफियाओं के निशाने पर रहते थे। वह कई अधिकारियों के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन कर चुके थे। संदीप के स्टिंग ऑपरेशन की वजह से भिंड के लाहर इलाके के एसडीओपी अवनीश बंसल और  इंद्रवीर सिंह के अलावा कई अधिकारियों का ट्रांसफर किया जा चुका है। 

पुलिस ने फंसाया था झूठे मामले में 

स्थानीय रिपोर्टर अरविंद शर्मा के मुताबिक संदीप शर्मा कई स्टिंग ऑपरेशन कर चुके थे जिसके चलते हमेशा से प्रशासन रेत माफियाओं के निशाने पर थे। संदिप शर्मा इससे पहले जान से मारने की धमकी की एफआईआर भी दर्ज करवा चुके थे लेकिन पुलिस का रवैया सुस्त बना रहा। अधिकारियों ने इन्हें कई बार झूठे मामले में भी फंसाया था। एक बार संदीप किसी रिपोर्टिंग के लिए गए हुए थे, जहां दलितों ने इनकी पिटाई की थी। लेकिन पुलिस ने इस मामले में उल्टा संदीप के खिलाफ ही मामला दर्ज किया था।

बता दें इस घटना से पत्रकारों की सुरक्षा को पर फिर से एक बार सवाल खड़ा हो गया है। भोजपुर में रविवार 25 मार्च की रात एक पत्रकार समेत दो लोगों को स्कॉर्पियो से रौंदकर मार डाला गया है। खबर के मुताबिक बीती रात भोजपुर जिले में अपराधियों ने दो पत्रकारों को गाड़ी से कुचल कर मार डाला है। यह घटना बिहार के आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर गड़हनी थाना क्षेत्र के नहसी गांव के नजदीक हुई है।

Web Title: Madhya Pradesh Journalist Sandeep Sharma reporting on the sand mafia killed, CCTV footage out

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे