मध्यप्रदेशः सरकारी डॉक्टर ने अपने ड्राइवर की हत्या की

By भाषा | Updated: February 5, 2019 21:59 IST2019-02-05T21:59:18+5:302019-02-05T21:59:18+5:30

वीरेन्द्र को संदेह था कि डॉक्टर सुनील का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं। इसी को लेकर वीरेन्द्र एवं सुनील में विवाद होता रहता था।

Madhya Pradesh: Government doctor killed his driver | मध्यप्रदेशः सरकारी डॉक्टर ने अपने ड्राइवर की हत्या की

मध्यप्रदेशः सरकारी डॉक्टर ने अपने ड्राइवर की हत्या की

होशंगाबाद में 56 वर्षीय एक सरकारी चिकित्सक ने अपने 30 वर्षीय निजी ड्राइवर की कथित रूप से हत्या कर दी।

होशंगाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक अरविन्द सक्सेना ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘डॉक्टर सुनील मंत्री ने अपने ड्राइवर वीरेन्द्र पचौरी की सोमवार रात हत्या कर दी। सुनील मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिला के इटारसी की शासकीय अस्पताल में पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ है और होशंगाबाद में रहता है।’’ 

उन्होंने कहा कि मंगलवार दोपहर सुनील के घर में संदेहास्पद गतिविधि होने की सूचना मिलने पर पुलिस उसके घर गई और फर्श पर खून के धब्बे पाये। पुलिस को देख कर आरोपी घबरा गया और पूछताछ में उसने हत्या करना कबूल लिया।

सक्सेना ने बताया कि हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए उसने लाश के छोटे-छोटे टुकड़े किए और फिर उन्हें एसिड में डाल कर नष्ट कर रहा था। लाश के टुकड़ों के साथ पुलिस ने उसे पकड़ा।

उन्होंने कहा कि वीरेन्द्र को संदेह था कि डॉक्टर सुनील का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं। इसी को लेकर वीरेन्द्र एवं सुनील में विवाद होता रहता था। आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया गया है और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Government doctor killed his driver

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे