कहते हैं मां अपने बच्चे की भूख मिटाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है लेकिन मध्य प्रदेश की इस मां ने अपनी बेटी की भूख मिटाने की जगह उसका कत्ल कर दिया है। वजह सिर्फ इतनी सी थी कि बच्ची मां से बार-बार पीने के लिए दूध मांगती थी। इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है।
यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के धार जिले का है। यहां के गांव तलावडी में अनिता नाम की महिला ने अपनी एक साल की बेटी की हत्या कर दी। खबर है कि बच्ची मां से दूध पीने के लिए बार-बार जिद कर रही थी। दूध नहीं पिलाने पर बच्ची रो-रो कर मां को काफी परेशान भी करती थी। इसी बात से गुस्सा होकर मां अनिता ने बच्ची को दरांती से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया।
सूचना के बाद आई पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और एफआईआर दर्ज करते हुए मां अनिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।