लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: सतना में दबंगों ने की दलित शख्स की हत्या, हमलावरों ने पीड़ित की मां को किया निर्वस्त्र, 8 गिरफ्तार, एक फरार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 27, 2023 13:38 IST

मध्य प्रदेश के सतना में दबंगों ने उस दलित युवक की हत्या कर दी है, जिसकी बहन के साथ साल 2019 में यौन उत्पीड़न किया गया था।

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश के सतना में दबंगों ने 18 साल के दलित युवक नितिन अहिरवार की हत्या की आरोपियों ने कथिततौर से पीड़ित युवक की बहन का साल 2019 में यौन उत्पीड़न किया गया थाआरोपी चाहते थे कि पीड़ित की बहन केस वापस ले ले और वो इसके लिए वो दबाव बना रहे थे

सतना:मध्य प्रदेश में पहले आदिवासी शख्स के साथ हुई प्रताड़ना की खबर के बाद अब सतना से एक दलित युवक के हत्या की खबर सामने आ रही है। जनकारी के अनुसार बीते गुरुवार को दबंगों ने मिलकर उस दलित व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया है, जसकी बहन के साथ 2019 में यौन उत्पीड़न किया गया था।

आरोपी कथिततौर पर पीड़ित पर दबाव बना रहे थे कि वो बहन द्वारा दायर यौन उत्पीड़न के मामले को वापस ले ले। समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार हत्यारों ने कथित तौर पर 18 साल के नितिन अहिरवार की महज इस कारण से हत्या कर दी क्योंकि वो बहन द्वारा दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न के मामले को वापस लेने से इनकार कर रहा था। आरोपियों ने उसे इस कदर पीटा की मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इस संबंध में मृतक नितिन के परिजनों का आरोप है कि हत्या के आरोपी विक्रम सिंह ठाकुर ने पहले उनके घर में तोड़फोड़ की और फिर उसके बाद नितिन को इस कदर मारा की उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं परिजनों का आरोप है कि जब पीड़िता की मां बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपियो ने उन्हें भी निर्वस्त्र कर दिया था।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने फौरन एक्शन लिया और घटना में शामिल मुख्य आरोपी समेत कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार फरार होने वाला आरोपी ग्राम प्रधान का है और पुलिस की कई टीमें बनाकर लगातार उसकी तलाश की जा रही है।

हत्या के इस मामले में नौ आरोपियों को नामजद और तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में एडिशनल एसपी संजीव उइके ने बताया कि मुख्य आरोपी समेत नौ लोगों के खिलाफ धारा 302 और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं एक आरोपी कोमल सिंह अभी भी फरार है।

पीड़िता की बहन के अनुसार आरोपी कोमल सिंह, विक्रम सिंह और आज़ाद सिंह सहित कई अन्य आरोपी उसके घर आए और उन्हें यौन उत्पीड़न का मामला वापस लेने के लिए धमकाया। हालांकि, जब पीड़िता की मां ने केस वापस लेने से इनकार कर दिया तो उन्होंने घर में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी।

उसने कहा, “उसके बाद वे घर से निकले और गांव में बस स्टैंड के पास मेरे भाई नितिन से मिले और उसे पीटना शुरू कर दिया। जब मेरी मां बीच-बचाव करने वहां गई तो उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की और उसे निर्वस्त्र कर दिया। मैंने उनसे उन्हें छोड़ने की विनती की। हालाँकि, उन्होंने मुझे बलात्कार करने की धमकी दी। मैं जंगल में भाग गई और फिर मदद के लिए पुलिस को बुलाया।"

टॅग्स :हत्यामर्डर मिस्ट्रीमध्य प्रदेशसतनारेप
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें