युवक को शराब पिला कर अप्राकृतिक कृत्य, आरोपी ने वीडियो बनाकर पीड़ित को कर रहा था ब्लैकमेल, माँग रहा था 7 लाख

By मुकेश मिश्रा | Published: August 21, 2020 05:50 PM2020-08-21T17:50:11+5:302020-08-21T17:50:11+5:30

वीडियो डिलीट करने के एवज में 7 लाख रुपए की माँग की। नहीं देने पर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सुरेश (परिवर्तित नाम) नामक एक युवक ने शिकायती की थी कि केयर टेकर का काम करता है।

Madhya Pradesh bhopal indore Unnatural giving alcohol youth accused made blackmail victim making a video | युवक को शराब पिला कर अप्राकृतिक कृत्य, आरोपी ने वीडियो बनाकर पीड़ित को कर रहा था ब्लैकमेल, माँग रहा था 7 लाख

आरोपी के खिलाफ पलासिया थाने पर  354/20 धारा 377, 385, 506 भादवि. के तहत मामला दर्ज कर जांच की गई।

Highlightsफोन से फोटोज व कॉन्टेक्ट नंबर अपने मोबाइल में ले लिये थे। हर्षित राठौर ने पार्टी करने के बहाने पीड़ित को शराब पिलाई। आरोपी फोटोज व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित से 7 लाख रुपयों की मांग कर ब्लेकमेल कर रहा था। आरोपी हर्षित राठौर दवा बाजार में काम करता था और पीड़ित को विगत एक वर्ष से जानता था।

इंदौरः इंदौर में एक चौकाने वाला मामले का खुलासा पुलिस ने किया है। एक आरोपी युवक को शराब पिलाकर पहले उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने लगा।

वीडियो डिलीट करने के एवज में 7 लाख रुपए की माँग की। नहीं देने पर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सुरेश (परिवर्तित नाम) नामक एक युवक ने शिकायती की थी कि केयर टेकर का काम करता है।

उसका पुराना परिचित हर्षित राठौर निवासी राजेन्द्र नगर के साथ उठना बैठना है। हर्षित राठौर ने किसी को कॉल करने के लिये पीड़ित का मोबाइल मांगा व उसी दौरान उसके फोन से फोटोज व कॉन्टेक्ट नंबर अपने मोबाइल में ले लिये थे। हर्षित राठौर ने पार्टी करने के बहाने पीड़ित को शराब पिलाई।

फिर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। जिसका चुपके से वीडियो भी बना लिया था। इसके बाद आरोपी फोटोज व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित से 7 लाख रुपयों की मांग कर ब्लेकमेल कर रहा था। आरोपी प्रतिदिन डरा धमकाकर, पीड़ित को परेशान कर रहा था।

इस शिकयात पर आरोपी के खिलाफ पलासिया थाने पर  354/20 धारा 377, 385, 506 भादवि. के तहत मामला दर्ज कर जांच की गई। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी हर्षित राठौर दवा बाजार में काम करता था और पीड़ित को विगत एक वर्ष से जानता था।

Web Title: Madhya Pradesh bhopal indore Unnatural giving alcohol youth accused made blackmail victim making a video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे