उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसलें काफी बुलंद दिख रहे हैं। बीजेपी शासित प्रदेश और योगी सरकार से भी बदमाशों को कोई डर नहीं रहा है। इसका ताजा उदारहण लखनऊ का है। यहां बदमाशों ने पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की बहन को लूट लिया है।
दरअसल लखनऊ के विकासनगर थाने के पास मंगलवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की बहन के गले से चेन लूट ली। सुलखान के घर के पास खरीदारी करने जा रही थीं। तभी विकासनगर थाने से करीब 300 मीटर दूर पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उनकी चेन लूट ली। जिसके बाद उन्होंने शोर भी मचाया तब तक बदमाश फरार हो चुके थे और अभी तक पुलिस बदमाश को नहीं पकड़ पाई है।
यह पूरा मामला पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह से जुड़े होने के बावजूद भी अभी तक आरोपी को नहीं पकड़ा गया था। थाना इंचार्ज सचिन कुमार गुप्ता का कहना है कि बदमाशों के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया है लेकिन यूपी पुलिस इसमें नाकाम रही। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं, जिसमें बाइक सवार संदिग्ध कैद हुए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। बाइक चला रहा बदमाश हेलमेट पहने हुए था।
बता दें कि यूपी पुलिस बदमाशों में खौफ पैदा करने के लिए लगातार एनकाउंटर कर रही है, लेकिन उनके हौसले को कम नहीं कर पा रही है। पिछले कई दिनों से लगातार राजधानी लखनऊ में बदमाश पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। पांच दिनों में चिनहट, हिंडोला, काकोरी और मलिहाबाद में कई लूट की घटनाएं हो चुकी हैं।