औरंगाबाद: मोहब्बत से जुड़ा मौत का वाकया तो कई बार सुनने में आता है लेकिन बिहार के औरंगाबाद जिले में इस मोहब्बत के चक्कर में एक साथ तीन युवतियां मौत की आगोश में समा गईं।
इस दुखद वाकये में सबसे हैरतअंगेज पहलू यह है कि मृत 3 में दो लड़कियों का मोहब्बत से कोई वास्ता नहीं था। 2 लड़कियां अपनी तीसरी सहेली का साथ देने में मारी गईं।
जी हां, औरंगाबाद के कासमा थाना क्षेत्र के चिरैला गांव में हुए इस खौफनाक हादसे को सुनकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल इस प्रकरण में कुल 6 लड़कियों ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की, जिनमें से 3 को डॉक्टर नहीं बचा सके, वहीं चीन का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक जहर खाने वाली 6 युवतियों में एक को मोहब्बत हो गई थी। युवती ने अपने प्रेमी के सामने अपने मोहब्बत का इजहार भी किया, लेकिन लड़के ने उसके अरमानों का गला घोट दिया और उसके प्यार को नामंजूर कर दिया।
बताया जा रहा है कि युवती ने प्रेमी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे युवक ने ठुकरा दिया। बस इसी बात का कांटा युवती के दिल में चुभ गया और उसने खुद को खत्म कर लेने के लिए अपने घर में जहर खा लिया। इसी दौरान घर में युवती की 5 सहेलियां उनका हालचाल लेने के लिए घर पहुंची तो देखा सहेली जहर के असर से तड़प रही है।
न जाने क्या उन 5 सहेलियों को सूझी और उन्होंने भी अपनी तड़पती हुई सहेली का साथ देने के लिए जहरीला पदार्थ निगल लिया। थोड़े ही समय में सभी की हालत खराब हो गई।
इस बात की जानकारी जैसे ही युवती के घरवालों को हुई, फौरन गांव के लोग मौके पर जुटे और सभी लड़कियों को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज की ओर भागे। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सभी का इलाज शुरू किया लेकिन इनमें से 3 युवतियों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 3 अन्य का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है।
वहीं घटना के बाद से गांव और आसपास के इलाके में कोहराम मचा हुआ है। सुनने वाले स्तब्ध हैं और परिजन बेसुध हैं। फिलहाल पुलिस ने तीनों युवतियों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृत 3 लड़कियों में से एक लड़की का अपने भाई के साले से प्रेम संबंध चल रहा था। लड़की ने प्रेमी से मोहब्बत का इजहार करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन लड़के ने इससे इनकार कर दिया।
उन्होंने बताया कि प्रेमी द्वारा इनकार किए जाने के बाद लड़की ने अपने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया और इस कार्य में लड़की की सहेलियों ने भी साथ दिया और सभी ने भी बारी-बारी से जहर खा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही कासमा थाने के प्रभारी राजगृह प्रसाद भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। वहीं गांव में एक साथ तीन लड़कियों की इस तरह से हुई मौत से कोहराम मचा हुआ है।