कृष्णानगरः युवती से रेप के बाद हत्या?, चेहरा आंशिक रूप से झुलसा, जानें कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 16, 2024 16:58 IST2024-10-16T16:57:10+5:302024-10-16T16:58:28+5:30

Krishnanagar: विपक्षी कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कोतवाली पुलिस थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया तथा आरोप लगाया कि महिला के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।

Krishnanagar Girl murdered after rape face partially burnt, know story wb police | कृष्णानगरः युवती से रेप के बाद हत्या?, चेहरा आंशिक रूप से झुलसा, जानें कहानी

सांकेतिक फोटो

Highlightsमाकपा ने मांग की कि पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराया जाए। युवती का शव बरामद किया है, जिसकी उम्र 20-22 साल है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Krishnanagar:पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के कृष्णानगर में बुधवार को एक युवती का शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि युवती से कथित तौर पर बलात्कार किया गया था। पुलिस ने बताया कि अज्ञात युवती का शव आश्रमपुरा इलाके में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट मिला। युवती का चेहरा आंशिक रूप से झुलसा हुआ है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और विपक्षी कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कोतवाली पुलिस थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया तथा आरोप लगाया कि महिला के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।

माकपा ने मांग की कि पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराया जाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय एम कुमार मकवाना ने बताया कि पुलिस ने कृष्णानगर में एक युवती का शव बरामद किया है, जिसकी उम्र 20-22 साल है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दिल्ली: विकासपुरी इलाके में झगड़े के दौरान एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या

पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में कथित तौर पर छह लोगों ने एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान विकासपुरी के इंदिरा कैंप निवासी संजय के रूप में हुई है और वह पेशे से वाहन चालक था।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया कि विकास पुरी में हुई इस घटना के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में मंगलवार रात करीब 11 बजे सूचना मिली थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘संजय अपने दोस्त मनीष के साथ इलाके में घूम रहा था, तभी वहां कुछ स्थानीय लोगों से उसकी बहस हो गई जिसके बाद संजय को बुरी तरह पीटा गया और उसे चाकू मार दिया गया।

मनीष अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहा।’’ डीसीपी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल संजय को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वीर ने बताया कि घटना में कथित तौर पर शामिल छह लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और इनमें से कुछ लोग उसी इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। 

Web Title: Krishnanagar Girl murdered after rape face partially burnt, know story wb police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे