Kota: चंद मिनट में पूरा परिवार खत्म?, बड़े बेटे की हत्या फांसी पर लटकाकर की और छोटे की गला घोंटकर?, दंपति नागू सिंह-संतोषबाई ने खुद भी फांसी लगा कर दी जान, सुसाइड नोट मिला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 4, 2024 11:09 IST2024-12-04T11:06:29+5:302024-12-04T11:09:37+5:30
पुलिस के मुताबिक नागू सिंह (30), संतोषबाई (23) और उनके बेटे युवराज सिंह (5) का शव घर में फंदे से लटके मिले।

file photo
कोटाः राजस्थान के झालावाड़ जिले में मंगलवार को एक दंपत्ति ने कथित तौर पर अपने दो नाबालिग बेटों की हत्या कर खुद भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना गंगधार थाना क्षेत्र के जैतखेड़ी गांव में घटी। पुलिस के मुताबिक नागू सिंह (30), संतोषबाई (23) और उनके बेटे युवराज सिंह (5) का शव घर में फंदे से लटके मिले।
जबकि उनका एक वर्षीय बेटा बिस्तर पर मृत पाया गया। झालवाड़ की पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि बड़े बेटे की हत्या फांसी पर लटकाकर की गई, जबकि छोटे बेटे की गला घोंटकर हत्या की गई। तोमर ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना का कारण पारिवारिक विवाद माना जा रहा है।
डेयरी मालिक की हत्या के दोषी दो भाइयों समेत पांच लोगों को आजीवन कारावास
मुजफ्फरनगर की एक स्थानीय अदालत ने एक डेयरी मालिक की हत्या के तीन साल पुराने मामले में दो भाइयों समेत पांच लोगों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता नीरज मलिक ने बुधवार को बताया कि अपर जिला सत्र एवं न्यायाधीश दिव्या भार्गव ने सगे भाई आदिल और शाकिब के साथ-साथ आरिफ, जुल्फिकार और जियाउल नामक अन्य को हत्या का दोषी ठहराते हुए मंगलवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
उन्होंने बताया कि अदालत ने दोषियों पर 15-15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। मलिक ने बताया कि नौ मई 2021 को जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक डेयरी मालिक की पांच लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

