Korba Road Accident News: नशे में धुत एक के बाद एक कई वाहनों को उड़ाया, 5 को रौंदा, 2 की मौत और अस्पताल में जूझ रहे 3

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 4, 2025 14:42 IST2025-07-04T14:40:42+5:302025-07-04T14:42:03+5:30

Korba Road Accident News: अधिकारियों ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात लगभग 10 बजे सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की है।

Korba Road Accident News Drunk car driver rammed several vehicles one after the other, trampled 5 people, 2 died and 3 are battling in the hospital | Korba Road Accident News: नशे में धुत एक के बाद एक कई वाहनों को उड़ाया, 5 को रौंदा, 2 की मौत और अस्पताल में जूझ रहे 3

file photo

Highlightsआईटीआई चौक से कुछ दूरी पर दो मोटरसाइकिल को टक्कर मारी दी।बावजूद यादव ने कार की रफ्तार धीमी नहीं की।दोपहिया वाहन को लगभग 150 मीटर तक घसीटता रहा।

कोरबाः छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में कथित तौर पर नशे में धुत कार चालक ने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात लगभग 10 बजे सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि कथित तौर पर नशे में धुत कार चालक ने आईटीआई चौक से कुछ दूरी पर दो मोटरसाइकिल को टक्कर मारी दी जिसके बाद उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कुछ दूरी पर एक साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि इसके बावजूद यादव ने कार की रफ्तार धीमी नहीं की,

विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल को भी टक्कर मार दी और दोपहिया वाहन को लगभग 150 मीटर तक घसीटता रहा। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल चालक और सवार बालिका दूर जाकर गिरे। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल पांच लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान मोहम्मद इस्माइल (75) और छोटेलाल सैनी (35) की मौत हो गई तथा तीन का उपचार किया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी और सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यादव को भीड़ से बचाया। उन्होंने बताया कि यादव के हाथ में पहले से फ्रैक्चर था और इसके बावजूद वह नशे में वाहन चला रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर यादव को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Korba Road Accident News Drunk car driver rammed several vehicles one after the other, trampled 5 people, 2 died and 3 are battling in the hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे