Kondagaon Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में बुधवार को सड़क दुर्घटना में मतदान दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि केशकाल पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहीगांव गांव के करीब आज तड़के ट्रक की टक्कर से बोलेरो वाहन पर सवार मतदान दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जब मतदान दल के सदस्य कोंडागांव जिला मुख्यालय में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) जमा करने के बाद लौट रहे थे तब यह घटना हुई।
विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मंगलवार को कोंडागांव जिले में मतदान हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान शिव नेताम, संतराम नेताम और हरेंद्र उइके के रूप में हुई है। सभी स्कूल में शिक्षक थे। उन्होंने बताया कि उनमें से दो की मौके पर ही मौत हुई जबकि एक अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।